छातापुर/सुपौल/बिहार : सुपौल जिला के 32वें स्थापना दिवस पर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में भी समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किये गये, इस मौके पर मुख्यालय पंचायत भवन छातापुर में मुखिया बीवी साजदा खातुन ने बीडीओ रीतेश कुमार सिंह एवं बीपीआरओ माधवेंद्र कुमार के साथ मिलकर केक काटा और सबों को स्थापना दिवस की बधाई दी,
मौके पर मुखिया पति मकशुद मसन, मनरेगा पीओ कौशल राय, स्वच्छता समन्वयक दिवाकर सचिन सहित कई गणमान्य, पंचायत कर्मी व वार्ड सदस्य शामिल हुए, इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि सुपौल जिला के गौरव को बढाने में छातापुर पंचायत अग्रणी भूमिका में रहेगा, इसके लिए वह पंचायत के सर्वागिन विकाश में पुरे तन्मयता के साथ कार्य करेगी, बीडीओ एवं बीपीआरओ ने स्थापना दिवस समारोह आयोजित करने तथा प्रखंड प्रशासन को आमंत्रित करने के लिए सराहना की, कहा कि ग्राम पंचायत छातापुर सतत विकास व लोक कल्याणकारी कार्यो को लेकर जिले में सर्वोच्च स्थान हासिल करे यही शुभकामना है,
मौके पर गणमान्य शालिग्राम पांडेय, सुशील कर्ण, अमरेंद्र नारायण उर्फ मुन्ना सिंह, उप मुखिया संजीव सहनी, पंचायत सचिव मो हन्नान, आवास सहायक नीरज चौधरी, वार्ड सदस्य मो जियाउल, शत्रुघ्न ठाकुर, जयकुमार राम, संजय साह, शिवजी साह, मुरली मेहता, प्रदीप सिंह, रामधारी राम, मो आजाद, सनोज यादव, नुरूल इस्लाम, रकीब उर्फ पिंकु आदि थे