उदाकिशुनगंज की एक साथ पांच एलएस के हस्तांतरण पर नम आंखों से दी विदाई

Sark International School
Spread the news

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखंड परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय मे शनिवार को एक कार्यक्रम के तहत विदाई समारोह का आयोजन किया गया । जिसमे कार्यालय कर्मी, सभी सेविका, सीडीपीओ  मौजूद थे।

इस समारोह मे मंच संचालन समाजसेवी अशोक कुमार राय मैनेजमेंट गोपाल कुमार एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख धीरेन्द्र कुमार यादव ने अपने संबोधन मे कहा कि विदाई की घड़ी काफी दुखदायी होता है। चाहे बेटी की विदाई हो या सरकारी कर्मचारी की दोनो ह्रदयविदारक होती है। सीडीपीओ निशा कुमारी ने नम आंखो से कहा कि सभी एल एस मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर काम किया है। आज हमारे बीच से जा रही है। काफी लम्बे समय तक लगभग ग्यारह वर्षो तक उदाकिशुनगंज बालविकास कार्यालय मे काम किया है। इसीलिए उनके जाने का दुख तो हो ही जाता है। समारोह में सभी एल एस मीना कुमारी, शाहीना परवीन, बैशाली कुमारी, अस्मिता दास, चंद्र चंद्रलेखा देवी को बूके के साथ -साथ सभी एल एस को सेविका संघ के द्वारा अंग वस्त्र के साथ सम्मानित किया गया ।विदाई समारोह मे सभी एल एस के आंख से टपटप आंसू टपकते देखे गये।

Sark International School

एल एस सहना परवीन ने कहा कि  उदा किशुनगंज लोगो के सम्मान को भुलाया नही जा सकता ।जहा भी रहेंगे यहा की याद हमेशा सतायेगी अपने से बिछड़ने का क्या गम होता है आज हमें पता चल रहा है। एल एस सहना परवीन ने कहा कि  उदा किशुनगंज लोगो के सम्मान को भुलाया नही जा सकता। जहा भी रहेंगे यहा की याद हमेशा सतायेगी अपने से बिछड़ने का क्या गम होता है आज हमें पता चल रहा है।

समारोह मे सीडीपीओ निशा कुमारी, बड़ा बाबू प्रीति कुमारी, सुल्ताना परवीन, ब्यूटी कुमारी, मुन्नी कुमारी, सेविका संगीता कुमारी, अनिता कुमारी, अंजू कुमारी, डेजी कुमारी, नीतू कुमारी, मंजू शर्मा, साजदा तबस्सुम, नूरजहा परवीन, लीली सिंह, पूर्व प्रमुख धीरेन्द्र कुमार यादव, समाजसेवी बबलू यादव, प्रकाश झा, शशि यादव, नुर आलम, मुन्नी रानी, सेविका संघ के अध्यक्ष कुमारी प्रमिला, कल्पना कुमारी, रीता कुमारी, विनीता कुमारी, आभा रानी सहित सभी सेविका सहायिका उपस्थित थे ।

प्रिंस कुमार मिट्ठू
संवाददाता

Spread the news
Sark International School