सिंगारपुर गांव में एक ही रात में तीन घरों में चोरी से पीड़ित परिवार सदमे में

Spread the news

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के नयानगर पंचायत अंतर्गत सिंगारपुर वार्ड नंबर 2 में शुक्रवार की रात चोरों ने तीन घरों में धावा बोल लाखों के सोने-चांदी के जेवरातों समेत हजारों की नकदी और कीमती सामान पार कर दिया। अंतिम घर में चोरी करते समय गृहस्वामी के जागने पर चोर मौके से भाग निकले।

इस घटना की सूचना मिलने पर बुधमा पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनाओं की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं गांव में एक रात में तीन घरों में चोरों के घुसने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार मसोमत रुना देवी पति भवानी कामत के घर का टाटी तोड़ कर घर में घुस गए और बक्सों का ताला तोड़ उसमें रखें कीमती सामान सहित 30 हजार नकद पार कर दिए। इसके बाद चोरों ने मसोमात रुना देवी के पुत्र दीपक कामत के घर की कुंडी खोलकर अंदर घुसकर वहां बक्से में रखे नगद 15 हजार, सोना चांदी के जेवरात सहित अन्य कीमती सामान कपड़ा आदि उठा ले गए। उसके बाद मिथलेश कुमार के घर से मोबाइल ले लिए वही इसके बाद चोरों ने एक अन्य घर को निशाना बनाया। दरवाजे होकर अंदर घुसे चोरों की खटर-पटर सुनकर गृहस्वामि की आंख खुल गई। इसके बाद चोर मौके से नौ दो ग्यारह हो गए।

सुबह घटना की जानकारी होने पर पीड़ितों ने इस घटना की सूचना उदाकिशुनगंज पुलिस को दी। जिस पर बुधमा ओपी पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनाओं की अलग-अलग जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही गांव में एक रात में तीन घरों में चोरों के घुसने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। बताते चलें कि इसके एक दिन पहले नवटोल गांव में आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। क्षेत्रीय पुलिस की निष्क्रियता के चलते फिलहाल चोरों के हौसले बुलंद हैं।

दुर्गा यादव संवाददाता द रिपब्लिकन टाइम्स
दुर्गा यादव
संवाददाता
द रिपब्लिकन टाइम्स

Spread the news