बेटी का रिश्ता तय करने दिल्ली से घर आ रहा था मोजीब, सड़क हादसे में मौत, गांव में पसरा मातम

Spread the news

बिहारीगंज/मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार की सुबह बिहारीगंज प्रखंड अंतर्गत हाथीऔंधा पंचायत स्थित वार्ड 6 निवासी 45 वर्षीय मोजीब उर्फ बेचन मियां, पिता स्वर्गीय जलील की चौसा में एक सड़क हादसे में मौत हो गई,  शुक्रवार की देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मोजीब अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली में मजदूरी का काम करता था, दिल्ली से अपने गांव बेटी का रिश्ता तय करने के लिए भागलपुर से एक ऑटो में सवार होकर घर आ रहा था, इसी दौरान चौसा के लौआलगाम मोड़ के पास के ऑटो और मोटरसाइकिल में आमने-सामने टक्कर हो गई, और इस हादसे में उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि उसी ऑटो में बैठे उनके चचेरा भाई शाहिद जख्मी हो गया। जख्मी व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

 एंबुलेंस मोजीब का शव से घर आने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक की पत्नी जेनब खातून दिल्ली में ही मजदूरी काम करती है, सड़क हादसे में पति की मौत की खबर मिलते ही पूरा परिवार दिल्ली से गांव के लिए चल चुके हैं। इधर मृतक की मां खतीजा खातून का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

Sark International School
मोहम्मद गुलजार आलम
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा, बिहार

Spread the news