मुरलीगंज में खाद की भारी किल्लत, परेशान किसानों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को मुरलीगंज में खाद की भारी किल्लत से परेशान किसानों ने विस्कोमान भवन के पास मधेपुरा-पूर्णिया एनएच 107 मुख्य मार्ग को जामकर प्रदर्शन किया। घंटो जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों  की लंबी कतारें लग गई,  घंटों बाद जाम स्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाया गया।

प्रदर्शन में शामिल किसानों का कहना था कि विस्कोमान में विगत कई दिनों से खाद उपलब्ध है। इसके बावजूद गोदाम प्रबंधक खाद देने से मना कर रहे है। उन्होंने कहा कि वे लोग प्रतिदिन सुबह तीन – चार बजे से विस्कोमान भवन के निकट लाइन लगाकर खाद के इंतजार मे बैठे रहते है, लेकिन सुबह से शाम होने के बाद भी बैरंग घर लौटना पड़ता है।

Sark International School

 बताया गया कि अभी रबी फसल की बुआई का समय है। किसानों ने मक्का, गेहूं, तेलहन व दलहन फसल की बुआई शुरू कर दी है और इधर विगत कई दिनों से प्रखंड क्षेत्र में खाद की किल्लत बनी हुई है। डीएपी, मिक्सचर व पोटाश के लिए किसान भटक रहे हैं। खाद की किल्लत से किसानों के बीच हाहाकार मचा है। खाद नहीं मिलने से किसान बिना खाद के ही गेहूं व मक्के की खेती करने को विवश हैं। गेहूं व मक्के की फसल की अधिक उपज के लिए किसान बुआई के समय और बुआई के बाद डीएपी, मिक्सचर व यूरिया सहित अन्य खाद का प्रयोग करते हैं, लेकिन खाद उपलब्ध नहीं रहने से किसान काफी परेशान हैं। खाद का उपयोग नहीं करने से रबी फसल के उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School