मुरलीगंज प्रखंड के सभी 17 पंचायतों में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान

Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : पंचायत चुनाव के आठवें चरण में बुधवार को प्रखंड के कुल 17 पंचायतों में लगभग सभी बुथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हो गया। गाँव की सरकार बनाने को लेकर लोकतंत्र के महापर्व में लोगों ने बढ़ चढ़कर मतदान में भाग लिया। मतदान के दौरान बुथों पर कड़ी सुरक्षा चाक चौबंद रही। मतदान को लेकर वृद्ध और महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। महिला मतदाताओं  ने मतदान में पुरूष को काफी पिछे छोड़ दिया। प्रखंड प्रशासन से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सुबह नौ बजे 25 प्रतिशत, 11 बजे 35 प्रतिशत, एक बजे 54 प्रतिशत और 3 बजे तक 56 प्रतिशत मतदान होने की बात कही गई।

ठंड और घने कोहरे के बीच सुबह से हीं बुथों पर महिला मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रही। महिला मतदाताओं का कहना था कि घर का सारा काम काज छोड़कर पहले मतदान करने आए हैं। वोट देने के बाद घर का काम काज किया जाएगा। कोहरे के कारण मतदान की शुरूआती चाल भले हीं धीमी रही हो लेकिन देखते हीं देखते बुथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई। वृद्धजन, नये वोटर, सहित महिला व पुरुष मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह नजर आया। इस बार भी पंचायत चुनाव में महिला मतदाताओं की अहम भूमिका दिखी। मतदान केन्द्र पर पुरूष से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी रही। इससे उम्मीद लगायी जा रही है कि गांव की सरकार बनाने में महिलाओं  की अहम भूमिका होगी।

प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी 224 बुथों पर मतदाताओं ने भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोटिंग की शुरुआत में कुछ जगहों पर ईवीएम लेट से शुरू होने की बात कही गई। लेकिन फिर भी वोटिंग की गति पकड़ी। कुछ बुथों पर मतदाताओं ने मतदान कर्मियो की लापवाही के कारण मतदान धीमी रहने की बात कही। मतदान के दौरान कहीं से किसी प्रकार की बड़ी वारदात की सूचना नही मिली।

इधर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए डीएम श्याम विहारी मीणा, एसपी योगेंद्र कुमार, एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ अजय नारायण यादव, इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, आरओ सह बीडीओ अनिल कुमार, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, सेक्टर दंडाधिकारी सहित मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी मतदान केंद्रों  का जायजा लेते रहे। मतदान केंद्र पर डीएम और एसपी ने वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए मतदाताओं से पूछताछ की और मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रखंड क्षेत्र कुछ बुथों पर पांच बजे के बाद भी मतदान हुई। कई बुथों पर निर्धारित समय से पहले ही मतदान की प्रक्रिया पूरी कर मतदान कर्मी बैठे दिखे।

मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पदाधिकारियों की टीम पूरे दिन क्षेत्र का भ्रमण करते रहे। इस दौरान हर आने जाने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रही। पदाधिकारियों  के नेतृत्व में जवानों ने लगातार क्षेत्र में मार्च कर शांतिपूर्ण रूप से चुनाव कराने में अपना अहम योगदान दिया।

460 पदों के लिए डाले गए वोट : मुरलीगंज प्रखंड में कुल 17 पंचायतो के विभिन्न 460पदों के लिए वोट डाले गए हैं। हालांकि 501 पद में 41 पंच निर्विरोध है। जिस कारण 460 पदों पर मतदान हुआ। इनमें दो जिला परिषद सदस्य, 17 मुखिया-सरपंच, 21 समिति सदस्य, कुल 222 वार्ड सदस्य व ग्राम कचहरी पंच सदस्य के पद हैं। जिसके लिए चुनाव मैदान में 1900 प्रत्याशी अपना भाग अजमा रहे हैं।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news