चौसा/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड अंतर्गत चौसा-फुलौत मुख्य मार्ग पर चिरौरी के पास एक मिनी बस पानी भरे गड्ढे में पलट गई जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई वही आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि चौसा से एक मिनी बस ऋतिक ट्रेवल्स (BR19A 8818) पैसेंजर लेकर फुलौत के लिए रवान हुई, इसी दौरान चिरौरी गॉव से दो किलोमीटर पहले पुल नम्बर एक के पास टर्निग पर विपरीत दिशा से आ रही मोटर साइकिल(BR39A0701)से आमने सामने में टक्कर हुई, जिससे बचने के क्रम में बस गड्ढे में पलटी। इस घटना जहां एक तरफ मोटरसाइकिल पर सवार 65 वर्षीय एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया तो वहीं दूसरी तरफ बस पर सवार आधा दर्जन पैसेंजर भी जख्मी हो गए, जिनको ग्रामीणों की मदद से चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां, उपचार के क्रम में मोटर साइकिल सवार व्यक्ति की मृत्यु हो गई ।
मृतक की पहचान चौसा थाना क्षेत्र के धनेशपुर निवासी जनार्दन मंडल के रूप में की गई है, वही बस पलटने से उसमें करीब 15 से 20 लोग सवार थे, जिसे ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया, लोगों को आशंका थी कि बस के नीचे भी कुछ लोग दबे हुए हैं । जिसके बाद इस घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई, सूचना पाते ही अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार सिन्हा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार, चौसा थान के एएसआई प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी रीना कुमारी, घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों द्वारा बस को गड्ढे से निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली गई लेकिन वह नाकाम रहे, जिसके बाद प्रशासन के द्वारा अतिरिक्त जेसीबी मंगा कर बस को गड्ढे से निकाला गया वहीं बस के नीचे लोगों के दबे रहने की आशंका को दूर करने के लिए स्थानीय तैराकों को पानी भरे गढ्ढे उतारा गया, काफी ढूँढने के बाद भी एक भी व्यक्ति पानी में नहीं मिला, जिसका बाद लोगों की आशंका दूर हुई।
यात्री गीता देवी, सीता देवी, मीना देवी आदि ने बताया कि वे लोग चौसा में बस पर सवार होकर फूलौत जा रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार और मोर होने के कारण घटना घटी हुई, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तो चौसा की ओर से काफी रफ्तार में बस ऋतिक ट्रैवल्स जा रही थी, सामने अचानक बाइक आ जाने के कारण चालक अपना संतुलन खो दिया और सवारी से भरे बस को लेकर गड्ढे में जा गिरा।