छातापुर में उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आवंटित

Spread the news

छातापुर/सुपौल/बिहार : पंचायत आम निर्वाचन 2021 के तहत तीसरे चरण में आठ अक्टूबर को छातापुर प्रखंड क्षेत्र में कुल 715 पदों पर होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार को सभी उम्मीदवारों  क प्रतीक चिन्ह का आवंटन कर दिया गया। प्रतीक चिन्ह के लिए सुबह से ही प्रखंड कार्यालय परिसर एवं उसके बाहर उम्मीदवारों का जमावड़ा लगा रहा। भीड़ में शामिल प्रत्याशी और उनके समर्थक प्रतीक चिन्ह प्राप्त करने के लिए बेचैन दिखे । वह इसलिए कि सबों को चुनाव चिन्ह यूक्त मत-पत्र का नमुना एवं पर्चा छपवाने में  विलंब हो रहा था। हालांकि कुछ प्रत्याशियों ने खुद से क्रमांक के लिहाज से प्रतिक चिन्ह ज्ञात कर प्रचार भी शुरू कर दिया।

 निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रीतेष कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव संबंधी आवश्यक कार्यों मे व्यस्तता के कारण मुखिया, सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य के प्रतीक चिन्ह का आवंटन अपराह्न काल दिवाल पर चिपका दिया गया। जबकि वार्ड सदस्य और पंच का प्रतीक चिन्ह देररात आवंटित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान से पूर्व के सभी कार्यों का निष्पादन के बाद प्रपत्र 9 तैयार कर बैलेट एवं ईभीएम प्रिंट के लिए जिला प्रशासन को भेज दिया गया है। 

Sark International School

इधर भारी भीड़ लगने के कारण ब्लॉक गेट के बाहर एसएच 91 पर घंटो जाम की स्थिति बनी रही। जिस कारण वाहन और राहगीर भीषण जाम मे फंसकर परेशान होते रहे। काफी कम संख्या में तैनात पुलिस बल विवश नजर आ रहे थे। वहीं सोमवार को विभिन्न पदों के कुल 41  अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। जिसमें मुखिया पद से नामांकन वापस लेने वाले 10 अभ्यर्थियों में लक्षमिनीयां से दो, उधमपुर से दो, छातापुर, जीवछपुर, माधोपुर, रामपुर, झखाङगढ, डहरिया पंचायत से एक-एक अभ्यर्थी शामिल है, वहीं सरपंच पद से नामांकन वापस लेने वाले दो अभ्यर्थियों में  ग्राम कचहरी रामपुर एवं लालगंज के एक-एक अभ्यर्थी है। जबकि पंचायत समिति सदस्य पद से नामांकन वापस लेने वाले सात अभ्यर्थियों मे चुन्नी क्षेत्र संख्या 22 से दो, रामपुर क्षेत्र संख्या 13 से एक, डहरिया क्षेत्र संख्या 25 से एक, माधोपुर क्षेत्र संख्या 10 एक, उधमपुर से एक व झखाङगढ से एक अभ्यर्थी शामिल हैं। इसके अलावा वार्ड सदस्य पद से 22 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन वापस लिया है। जबकि पंच पद से एक भी नामांकन वापस नहीं हुआ है।

रियाज खान
संवाददाता
छातापूर/सुपौल


Spread the news