छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत के इंदरपुर गांव मे मंगलवार को नाबालिग से दुष्कर्म के मुख्य आरोपी के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई। कार्यवाई में छातापुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सुपौल महिला थानाध्यक्ष प्रमिला सहित अन्य पदाधिकारी व महिला पुरूष सशस्त्र बल शामिल थे।
महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि दुष्कर्म पीडिता के द्वारा महिला थाना मे 16 जून 2020 को पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। नाबालिग से दुष्कर्म मामले मे फरार चल रहे नामजद मुख्य अभियुक्त मो अमजद के घर की न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्दी की कार्रवाई की गई है, जब्ती सूची बनाकर न्यायालय में समर्पित किया जाएगा।
बताया कि दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट का मुख्य आरोपी अब तक फरार है। कुछ माह पहले ही आरोपी के घर पर इश्तेहार भी चस्पा किया गया था, बताया कि आरोपी के परिजनों को चेतावनी देते हुए 10 से 15 दिनों के अंदर आरोपी को कोर्ट में आत्मसमर्पण करवाने को कहा गया है,
मौके पर केस आईओ शकुंतला चंदन, एएसआई प्रमोदित भट्ट, राजेश्वरी ओपी के एएसआई रतन कुमार पासवान सहित सशस्त्र बल शामिल थे।