छातापुर/सुपौल/बिहार : प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित ललित नारायण मिश्र सभा भवन में शनिवार को एसडीएम एस जेड हसन की अध्यक्षता में पंचायत निर्वाचन को लेकर बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में चुनाव कार्य की तैयारी की समीक्षा और समन्वय के लिए विचार विमर्श किया गया। एसडीएम श्री हसन ने बीडीओ सह आरओ रितेष कुमार सिंह के साथ चुनाव को लेकर अबतक की गई तैयारी की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए , साथ ही सभी कोषांगों के संदर्भ मे नोडल पदाधिकारियों के साथ बारी-बारी से बातचीत करते हुए उन्हे दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करने को कहा। उन्होने खासकर आदर्श आचार संहिता को शत प्रतिशत अनुपालन कराने के लिए एआरओ सह सीओ एवं मनरेगा पीओ को निर्देशित किया। वहीं मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप प्रभारी सीडीपीओ और जीविका बीपीएम की जिम्मेवारी तय की गई। जबकि कोविड 19 के गाईड लाईन को लेकर पीएचसी प्रभारी को निर्देश दिया गया।
एसडीएम श्री हसन बज्रगृह एवं मतगणना स्थल के लिए सुरपत सिंह प्लस टू हाई स्कूल भवन पहूंचे और भवनों का भौतिक रूप से जायजा लेते हुए आवश्यक तैयारी हेतू निर्देश दिए । इसके अलावे एसडीएम ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पास अवस्थित कई सरकारी भवनों का भी जायजा लिया। जहां चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नामांकन सहित निर्वाचन संबंधित अन्य कार्यो को संपन्न कराया जाना है।
एसडीएम ने बैठक मे कहा कि मत-पत्र कोषांग महत्वपूर्ण है, मत-पत्र की छपाई के लिए फार्म नाईन की गंभीरता को ध्यान में रखना होगा। बूथों पर मतदान के दिन वेब कास्टिंग के लिए नेटवर्क की उपलब्धा सुनिश्चित किया जाना है। एसडीएम ने बुथों पर ससमय मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी पर जोर देने को कहा। वहीं बीडीओ श्री सिंह ने आगामी 9 या 10 सितंबर को जिला पदाधिकारी के साथ बैठक होने की जानकारी दी। जिसमे निर्वाचन संबंधी कार्यो को लेकर समीक्षा होगी।
मौके पर सीओ उपेंद्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललन कुमार ठाकुर, सीडीपीओ कुमारी कोमा, एमओ संतोष कुमार, बीपीआरओ माघवेंद्र कुमार, मनरेगा पीओ कौशल राय, एएसआई आजाद लाल मंडल, प्रधान सहायक सुदीप कुमार वर्मा, सहायक करीमुद्दीन अंसारी, रामनारायण झा, मो जाफर, बीएचएम नौमान अहमद, स्वच्छता समन्वयक दिवाकर सचिन सहित अधिकांश नोडल और सेक्टर पदाधिकारी मौजूद थे।