गल्ला कारोबारी को मारी गोली, मौत, शहर में दहशत का माहौल

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार :  नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 14 में दिन-दहाड़े एक गल्ला व्यवसायी की बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने इस वारदात को शुक्रवार के दिन करीब एक बजे अंजाम दिया। मुरलीगंज कार्तिक चौक से दिग्घी जाने वाली रोड में नपं वार्ड 14 पंचगछिया नहर के पास गल्ला दुकान पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। वहीं गल्ला व्यवसायी की पहचान काशीपुर निवासी 46 वर्षीय बेद्यनाथ झांवर उर्फ बैजू के रूप में की गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

advertisement

जानकारी अनुसार शुक्रवार दोपहर एक बजे एक बाइक पर सवार होकर तीन की संख्या में अपराधी आये। उस वक्त गल्ला व्यवसायी अपनी दुकान पर ही था। अपराधी उनकी दुकान में घुस गए। फिर गोली चलने की आवाज आई। गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जहां व्यवसायी के छाती के बाएं भाग में गोली लगी थी और वे खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था। आनन-फानन में घायल व्यवसायी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टर राजेश कुमार ने गंभीर स्थिति देखते हुए उसे मधेपुरा रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही जीतापुर के समीप व्यवसायी की मौत हो गई।

Sark International School

स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकान के अंदर रुपये रखे हुए थे, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधी लूट की नियत से वहां आए थे, जिसका विरोध करने पर उन्होंने गल्ला व्यवसायी को गोली मार दी। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि आपसी रंजिश में भी हत्या हो सकती है। हालांकि दस मुंह दस बातें, बहरहाल अब पुलिस ही हत्या के मुख्य कारणों का पता लगा सकती है। वहीं घटना को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है। व्यवसायी की मौत के बाद पुरा परिवार सदमें में है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

इस बाबत मधेपुरा एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि जान से मारने की नियत से गल्ला व्यवसायी पर कुछ अपराधियों ने गोली चलायी है। गोली छाती में लगने के कारण ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। हलांकि विभिन्न बिन्दुओ पर जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School