दहेज हत्या : विवाहिता को पहले लोहे के राॅड से बुरी तरह पीटा, फिर बिजली का शॉर्ट देकर ले ली जान

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Spread the news

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थानाक्षेत्र के कटहरा गांव में ससुराल वालों ने एक विवाहिता की दहेज़ की खातिर बुधवार को हत्या कर दी, पति सहित ससुराल वालों ने पहले तो राॅड व लाठी से पीटकर बेहोश कर दिया फिर करंट सटाकर उसे सदा के लिए नींद से सुला दिया, ससुराल वालों ने हत्या करने के बाद साक्ष्य को मिटाने के लिए उसके लाश को जला दिया, जानकारी के बाद मृतका के मायके वाले आनन-फानन में कटहरा पहुंचे और स्थिति से अवगत होने के बाद घटना की सुचना पुलिस को दी गई, पुलिस मौके पर पहूंची तबतक शव को जला दिया गया था, जहां से पुलिस के द्वारा अवशेष को बरामद किया गया है, पुलिस के पहुंचने के बाद से सभी आरोपी फरार बताये जा रहे हैं।

advertisement

इधर मृतका 20 वर्षिया सुषमा देवी की मां संजु देवी पति रंजीत राय साकिन बैरख थाना रानीगंज जिला अररिया के आवेदन पर कांड संख्या 246/21 दर्ज किया गया है, जिसमें मृतका के पति छातापुर थानाक्षेत्र के कटहरा निवासी सुभाष मंडल, ससुर छोटेलाल मंडल सहित ज्योतिष मंडल, भवेश मंडल, ललिता देवी व दामाद देवेंद्र कुमार मंडल को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, घटना के बाद जहां मृतका के मायके वालों में चीख पुकार मची हुई है वहीं उसके ससुराल कटहरा में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

दो माह पूर्व हुई थी सुषमा की शादी, सुरसराल वाले दो लाख रुपये का कर रहे थे डिमांड  : दो माह पूर्व बीते दो मई 2021 को सुषमा की शादी हिंदू रीती रिवाज के साथ हुई थी, अभी विवाहिता के हाथ की मेंहदी भी नहीं सुखी थी और वह दहेज़ की बली बेदी चढ़ गई, प्राथमिकी में बताया गया है कि शादी के बाद से ही सुषमा के साथ दहेज़ की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा, सुषमा के पति सुभाष मंडल सहित ससुराल वाले मायके से दो लाख रुपये मांग कर लाने का दबाब बनाने लगे, सुषमा ने ससुराल वाले को समझाने का प्रयास किया कि उनके पिता मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं और इतना रूपया वे कहाँ से लाकर देंगे, लेकिन ससुराल वाले नहीं मानें और प्रताडना का दौर चलता रहा, दो माह के अंदर सुषमा के द्वारा करीब 10 बार फोन कर अपने माता पिता को दहेज़ मांगे जाने की जानकारी, इस बीच मृतका के मायके वाले कटहरा पहुंचे और अपने दामाद व उसके परिजनों को समझाने का प्रयास भी किया लेकिन समझाने का कोई असर नहीं हुआ।  


Spread the news