एक विशाल पेड़ की मोटी टहनी गिरने से एक महिला की मौत, दो घायल  

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज नगर पंचायत के माल गोदाम वार्ड नंबर दस मे एक विशाल पेड़ की मोटी टहनी गिरने से एक महिला की मौत का मामला प्रकाश में आया है।

जानकारी अनुसार जयरामपुर वार्ड नंबर 10 मालगोदाम मोहल्ला में गुरुवार की देर रात करीब 12 बजे एक विशाल पीपल के पेड़ की मोटी डाली गिरने से जहां एक महिला की मौत हो गई, वही दो अन्य महिला को भी चोटे आयी है। बताया गया कि स्व. सुरेंद्र राम की पत्नी दुरो देवी, खाना खाकर अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर के बाहर में बैठ कर बाते कर रही थी कि तभी पेड़ की एक विशाल टहनी टूटकर उसके घर सहित द्वार पर गिर गई। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई और उसका फुस का घर भी क्षतिग्रस्त हो गया। वही पास बैठी उनकी बेटी सुष्मिता कुमारी और हिना कुमारी तथा बहु कंचन देवी मामूली रुप से घायल हो गई।

घटना के बाद परिजनों के द्वारा आनन फानन में उसे मुरलीगंज स्वास्थ्य केंद ले जाया गया जहां दुरो देवी को मृत घोषित कर दिया गया। पीड़ित परिवार को सांत्वना देने मौके पर पहुंचे पार्षद प्रतिनिधि बबलु कुमार एवं समाजसेवी टुनटुन साह ने अंचलाधिकारी से मुआवज़े की मांग किया। मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे समाजसेवी सह पार्षद प्रतिनिधि टुनटुन साह ने मृतक के परिजन को दाह संस्कार के लिए तत्काल पांच हजार रुपये का आर्थिक सहयोग भी किया।

मामले में सीओ मुकेश कुमार ने बताया कि पेड़ गिरने से मृत्यु होना दुर्घटना की श्रेणी में आता है ना कि आपदा में इसलिए मृतक के परिजनों को मुआवज़े की राशि नही दिया जाएगा।

मौके पर पार्षद विभा देवी, बबन कुमार बबलू, बैजनाथ राम, राजेंद्र राम, जय नारायण राम, शंभू राम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news