बदहाल सड़क से परेशान ग्रामीणों ने सड़क पर किया प्रदर्शन, प्रशासन और विधायक पर अनदेखी का आरोप

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Spread the news

मधेपुरा/बिहार :  जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के कुछ गांव आज भी विकास से कोसों दूर है। यहां के ग्रामीण सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से भी वंचित है। लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं है। ग्रामीणों द्वारा अपने गांवों की समस्याओं के निराकरण को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं विधायक से कई बार गुहार लगाई जा चुकी है। बावजूद उनकी समस्याएं जस की तस बनी है। इससे ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के निराकरण को लेकर विरोध प्रदर्शन सहित आंदोलन पर विवश होना पड़ रहा है।

 मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के नयानगर पंचायत के वार्ड 5 स्थित गोड़ियारी जाने वाली मुख्य सड़क आजादी के बाद से आज तक पक्की नहीं बन सकी है, लोगों को 12 महीने कच्ची एवं उबड़ खाबड़  सड़क से आवागमन करना पड़ता है। बारिश के दिनों में तो कच्ची सड़क, कीचड़ में तब्दील हो जाती है। इससे बीमारी एवं जरूरत पढ़ने पर भी गांव से बाहर नहीं निकल पाते है। जिससे गांवों के ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। परेशान ग्रामीणों ने सिंगारपुर गोड़ियारी सड़क मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने प्रशासन एवं विधायक पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

बारिश में पैदल चलना हो जाता दूभर : ग्रामीणों ने बताया कि उनके द्वारा पिछले कई वर्षो से अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से इस सड़क का निर्माण करने की मांग की जा रही है। लेकिन आज तक सड़क नहीं बन सकी है। बारिश के दिनों मेें ग्रामीणों की समस्या और भी बढ़ जाती है। सड़क पर कीचड़ होने से वाहन चलाना तो दूर पैदल निकलना मुश्किल हो जाता है। गोड़ियारी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण की मांग अधिकारियों के साथ विधायक नरेन्द्र नारायण यादव को भी कई बार कह चुके है। जिस पर विधायक द्वारा शीघ्र ही मार्ग का निर्माण कराने आश्वासन दिया गया था। लेकिन इसके बाद उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया। इससे सड़क की स्थिति जस की तस बनी है। अब फिर से सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया है। जिससे ग्रामीण विधायक से खासे नाराज दिखाई दिए।

मौके पर संजय मंडल,मुकेश मंडल,चतुरी मंडल, हीरालाल मंडल, गणेशी मंडल, हरिश्चन्द्र मंडल, कैलाश मंडल, मशुदन मंडल, कामेश्वर मंडल, प्रकाश मंडल, मंटू मंडल, लड्डू महतो, कमलेश्वर दास, मिठ्ठू मंडल सहित दर्जनों लोगों ने प्रशासन से अभिलंब सड़क को मेट्रिब्यूल करने की मांग की है।

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

Spread the news