कालाबाजारी के संदेह पर लोगों ने उसना चावल भरा एक ट्रेक्टर पकड़ा  

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज शहर के सिनेमा चौक समीप मंगलवार की संध्या लोगो ने संदेह के आधार पर डीलर के गोदाम पर जा रहे उसना चावल लदे एक ट्रैक्टर को रोककर जमकर हंगामा किया। हालांकि जांच के बाद चावल लदे ट्रैक्टर को मुक्त कर दिया गया।

बताया गया कि मुरलीगंज के जयरामपुर चौक पर मंगलवार की देर संध्या एक चावल से भरा ट्रैक्टर धर्मकांटा करने पहुंचा। चावल लदे ट्रैक्टर पर जब स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो कालाबाजारी का संदेह के आधार पर उसको घेर कर रोकवा दिया। पूछताछ से पता चला कि ट्रेक्टर गौशाला चौक स्थित एसएफसी गोदाम से अनाज लेकर निकला था, जो दीनापट्टी पंचायत के डीलर शिव शंकर साह के यहां खाली होना था। लोगों ने जब अपने स्तर से बोरे के चावल की जांच की तो उसमें उसना चावल पाया गया। लोगों का आरोप था कि पिछले कई महीनों से जब लाभुकों को सड़ा हुआ अरवा चावल मिलता है तो इस बार वितरण के लिए उसना चावल कैसे दे दिया गया, साथ ही उनलोगों ने कहा कि गोदाम प्रबंधक व डीलर की मिली भगत से उसना चावल की कालाबाजारी कर दिया जाता है। पिछले करीब एक साल से हमलोगो को उससना चावल नही दिया गया है। आखिर गोदाम पर जब उसना चालव आता है तो वह कहां चला जाता है। रात के अंधेरे मे कालाबाजारी की नियत से उसना चावल चोरी – छिपे दिया जाता है,यह बिल्कुल गलत है।

विज्ञापन
विज्ञापन

आक्रोशित लोगों ने इसकी सूचना मुरलीगंज पुलिस एवं आपूर्ति पदाधिकारी को दी। मौके पर पहुंचे आपूर्ति पदाधिकारी एवं पुलिस ने चावल लदे वाहन को जांच के लिए थाने ले आयी। हालांकि जांच में पता चला कि इस बार लाभुकों को वितरण हेतु उसना चावल ही दिया गया था। मामले में एमओ मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि चावल से लदा ट्रैक्टर मुरलीगंज एसएफसी गोदाम से निकला था। चावल वितरण हेतु दीनापट्टी के डीलर शिवशंकर साह को देने जा रहा था। बताया कि ट्रैक्टर में उसना चावल था, इसलिए लोगों को कालाबाजारी की आशंका हो गई। सभी बिंदुओं पर जांच के बाद सही पाया गया और ट्रैक्टर को छोड़ दिया गया।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news