मधेपुरा जिला स्थापना दिवस पर ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन ने सफाई अभियान चलकर किया  वृक्षारोपण

मधेपुरा जिला स्थापना दिवस पर ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन ने सफाई अभियान चलकर किया  वृक्षारोपण
Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के भूपेंद्र नारायण मंडल विश्विद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार के नेतृत्व में मधेपुरा जिला के 40वें स्थापना दिवस के मौके पर मधेपुरा में ब्लीचिंग पाउडर व भूपेंद्र नारायण मंडल विश्विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया।मधेपुरा जिला स्थापना दिवस पर ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन ने सफाई अभियान चलकर किया  वृक्षारोपण

मौके पर सौरभ कुमार ने बताया कि आज सुबह से मधेपुरा पुरानी बस स्टैंड, सदर अस्पताल, नया बस स्टैंड, परिसर में हमारे यूनियन के द्वारा इस कोरोना महामारी को देखते हुए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है वहीं यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० मुरारी ने विश्विद्यालय में वृक्षारोपण के बाद कहा कि आज सुबह से मधेपुरा जिला स्थापना दिवस को इस कोरोना काल के गाइड लाइन में हमारे द्वारा एक शुरुआत की गई है कि अब हर वर्ष हमारे साथी मधेपुरा जिला स्थापना दिवस पर मधेपुरा को साफ-स्वच्छ व शुन्दर बनाने के लिए साफ -सफाई कर वृक्षारोपण का काम करेंगे।

Sark International School

उसी कड़ी में आज सभी जगह ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव के बाद विश्विद्यालय के लिए पुराने परिसर में वृक्षारोपण किया गया है और परिसर स्थित भूपेंद्र बाबू के प्रतिमा पर माल्यर्पण करने के बाद -मधेपुरा जिला के विभूति भूपेंद्र बाबू-बी०पी०मंडल-कृति बाबू के विचारों को याद किया गया है -और हमारे यूनियन के साथियों ने प्रण लिया है कि मधेपुरा जिला को सबसे अग्रणी जिला बनाने में हमलोगों को जहाँ भी योगदान देना पड़े हमलोग हर हमेशा देने के लिए तैयार हैं और मधेपुरा को अभी बहुत आगे जाना है ताकि देश में सबसे न0  एक जिला बने ।

साथ ही उन्होंने जिलवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने सभी कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह पालन कर अपने कार्यों अंजाम दें और लॉक डाउन में प्रशासन, डॉक्टर, मेडिकल कर्मचारियों और पत्रकारों का सहयोग करें ।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, मनीष कुमार, सुशील कुमार, ओम यदुवंशी, शैलेंद्र कुमार आदि शामिल हुए।

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School