मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के भेलाही वार्ड 7 में पुराने व जर्जर बिजली तार बदलने की मांग को लेकर शनिवार को स्थानीय लोगों ने मुरलीगंज बिहारीगंज एसएच 91 रोड को सुबह आठ बजे से जामकर विरोध प्रदर्शन किया। घंटों बाद जाम स्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी और बिजली विभाग के जेएलएम के आश्वासन आने के बाद सड़क जाम हटाया गया। इस दौरान लगभग दो घंटे तक दोनों तरफ बड़े व छोटे वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। खासकर पटना वाली बस में सवार यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ा। वहीं स्कूल जाने वाले शिक्षक और छात्र छात्राओं को भी परेशानी हुई। लोगों का कहना था कि करीब तीन माह से बिजली तार पिघल कर गिर जाता है। जिस कारण कई बार बड़ी हादसा होते होते टल गया। कभी ट्रांसफार्मर के पास आग लग जाती है तो कभी किसी व्यक्ति के दरबाजे और घर पर तार टूटकर गिर जाता है। कई बार जेई और एसडीओ को सूचना दिया गया। लेकिन आज तक किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि विभाग बकाया बिजली बिल भुगतान कराने को लेकर अभियान चला रही हैं, जो उपभोक्ता भुगतान नहीं कर पाते हैं उनका कनेक्शन काट देते हैं। लेकिन हमलोगों के द्वारा बिजली तार और ट्रांसफार्मर बदलने की मांग महिनो से की जा रही है। कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
वहीं मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के जेएलएम रंजित कुमार ने कहा कि सभी समान लोड होकर आ रहा है और जल्द ही लोगों की समस्या खत्म हो जाएगी ।