मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को डीआरडीए परिसर स्थित झल्लू बाबू सभागार में जिला परिवहन विभाग के द्वारा जिले में सड़क सुरक्षा संसदीय क्षेत्र समिति की बैठक मधेपुरा लोकसभा के सांसद दिनेश चंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में सांसद दिनेश चंद्र यादव, जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा, पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं अधिकारियों के द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई. जिले में सड़क सुरक्षा गतिविधियों की निगरानी सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े की निगरानी दुर्घटना के कारणों की पहचान और अध्ययन समेत 13 बिंदुओं पर विमर्श किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि जिला मुख्यालय स्थित कॉलेज चौक पर जाम की स्थिति को देखते हुए सिंहेश्वर जाने के लिए एक नये बाईपास की आवश्यकता है. इस बाबत उन्होंने पश्चिमी बाईपास के बाद के पुराने बांध से होकर एक नया बाईपास बनाने के लिए प्रस्ताव देने को कहा. वहीं सांसद ने सड़क पर निर्माण के दौरान भीषण धूल उड़ने से दुर्घटना में बढ़ोतरी होने की आशंका जताते हुए एनएचएआई के प्रतिनिधि समेत अन्य विभागों के अभियंता को टैंकर से पर्याप्त मात्रा में निर्माणाधीन सड़कों पर जल छिड़काव करने का भी निर्देश दिया गया.
दुर्घटना के बाद जख्मी के बेहतर इलाज की व्यवस्था पर काम करना आवश्यक : सांसद ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मना है. इस दौरान विभाग के द्वारा बेहतर कार्य किये गये हैं. जिले में हादसों को कम करने के लिए कुछ और बेहतर करने की जरूरत है. जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा ने कहा कि सड़क दुर्घटना के बाद जख्मी के बेहतर इलाज की व्यवस्था पर काम करना, आवश्यक है. उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में न्यूरो सर्जन, रेडियोलॉजिस्ट समेत एमआरआई, सीटी स्कैन जैसी व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की आवश्यकता पर बल दिया. इस दौरान जिलाधिकारी ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही सड़क हादसे में कमी की जा सकती है. इसलिए सभी लोग अपने सगे-संबंधियों एवं रिश्तेदारों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें. पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने कहा कि सभी वाहनों के कागजात की जांच लगातार होनी चाहिये. इस बाबत पुलिस भी कार्य कर रही है. जिला परिवहन पदाधिकारी गोपाल कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा के लिये किये जा रहे विभागीय प्रयास की जानकारी दी गई. इस दौरान उप विकास आयुक्त विनोद कुमार सिंह, अपर समाहर्ता उपेंद्र कुमार, मोटरयान निरीक्षक राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे.
डीएम एवं एसपी ने बुके देकर संसद का किया अभिनंदन : कार्यक्रम में सर्वप्रथम सांसद दिनेश चंद्र यादव को जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार के द्वारा बुके देकर अभिनंदन किया गया. बैठक में मुख्य रूप से जिले में सड़क सुरक्षा के क्रियाकलापों की समीक्षा की गई. बैठक में सांसद, डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारियों के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े की निगरानी, सड़क दुर्घटना के कारणों की पहचान कर उसका अध्ययन, राष्ट्रीय एवं राज्य सड़क सुरक्षा परिषद को सुझाव प्रदान करना, प्रोटोकॉल के अनुसार ब्लैक स्पॉटों की पहचान तथा सुधार से संबंधित कार्य की समीक्षा एवं निगरानी तथा सभी सड़क इंजीनियरिंग उपाय, सड़क सुरक्षा मानकों का कार्यान्वयन सुनिश्चित करना, दुर्घटना एवं घातकता में कमी लाने के लिए विशिष्ट लक्ष्यों के साथ जिले के लिए सड़क सुरक्षा कार्य योजना तैयार करना तथा उसका क्रियान्वयन करना, 4-ई के कार्य अर्थात शिक्षा, प्रवर्तन, आपातकालीन देखभाल एवं इंजीनियरिंग के क्रियान्वयन पर चर्चा करना एवं उन्हें कारगर बनाना, गति सीमा एवं यातायात को सुचारू बनाने के उपायों की समीक्षा करना, जिले में नेक व्यक्तियों को प्रेरित करने के लिए कार्य नीतियां बनाना, नगर-शहर तथा जिले में, ग्राम पंचायत में यातायात पार्क सह प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना, जिले में सड़क सुरक्षा अभियान को बढ़ावा देना एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित किसी अन्य मुद्दों पर चर्चा करने पर विचार विमर्श किया गया.