BNMU : 28 जनवरी से लिया जायेगा पैट 2020 का आवेदन, कई परीक्षा की तिथि घोषित

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय,
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने शनिवार को एक साथ कई परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है. बीएनएमयू ने पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2020 के लिए आवेदन की तिथि घोषित कर दी है.

परीक्षा नियंत्रक डा नवीन कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राएं पीएचडी ऐडमिशन टेस्ट 2020 के लिए बिना विलंब शुल्क के साथ संबंधित स्नातकोत्तर विभाग में 28 जनवरी से लेकर आठ फरवरी तक आवेदन जमा कर सकते हैं. इन आवेदनों को संबंधित स्नातकोत्तर विभाग द्वारा नौ फरवरी तक विश्वविद्यालय में जमा करना होगा. वही विलंब शुल्क के साथ छात्र छात्राएं नौ फरवरी से 18 फरवरी तक संबंधित स्नातकोत्तर विभाग में आवेदन जमा कर सकते हैं. इन आवेदनों को संबंधित स्नातकोत्तर विभाग द्वारा 19 फरवरी तक विश्वविद्यालय में जमा करना होगा. उन्होंने बताया कि पीएचडी ऐडमिशन टेस्ट 2020 से संबंधित परीक्षा प्रपत्र भरने का शुल्क समेत विषय, रिक्तियां व अन्य कार्यक्रम जल्द ही जारी कर दिया जायेगा.

ये भी पढ़ें : BNMU सिंडिकेट की बैठक संपन्न

स्नातकोत्तर, बिलिस एवं एमलिस की परीक्षा 19 से : परीक्षा नियंत्रक डा नवीन कुमार ने बताया कि स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2018 सीबीसीएस कोर्स की परीक्षा 19 जनवरी से शुरू होगी. इसके लिए बीएनएमयू के नॉर्थ कैंपस स्थित रसायन शास्त्र विभाग को सभी छात्र छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. बिलिस द्वितीय सेमेस्टर जून 2020 एवं एमलिस प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2019 की परीक्षा 19 जनवरी से शुरू होगी. इन दोनों परीक्षा के लिए सभी परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा को बनाया गया है. उन्होंने बताया कि बीएड द्वितीय वर्ष 2020 के  सभी छात्र छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा 18 जनवरी से संबंधित बीएड महाविद्यालय में होगी.

स्पेशल परीक्षा 2019 की तिथि, कार्यक्रम एवं सेंटर लिस्ट जारी : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के द्वारा स्नातक प्रथम खंड सत्र 2017-20 में विभिन्न कारणों से फेल एवं प्रमोटेड छात्र छात्राओं के लिए स्पेशल परीक्षा 2019 की तिथि, कार्यक्रम एवं सेंटर लिस्ट जारी कर दी गई है. यह परीक्षा 19 जनवरी से आयोजित की जायेगी  इस परीक्षा के लिए बीएनएमयू क्षेत्रांतर्गत दो एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया क्षेत्रांतर्गत दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें किशनगंज एवं कटिहार जिले के परीक्षार्थियों के लिए आरकेके कॉलेज पूर्णिया को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. पूर्णिया एवं मधेपुरा जिला के छात्र छात्राओं के लिए केपी कॉलेज मुरलीगंज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. वहीं अररिया जिले के छात्र छात्राओं के लिए केडी कॉलेज रानीगंज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जबकि सुपौल एवं सहरसा जिले के छात्र छात्राओं के लिए मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

परीक्षार्थियों के लिए वर्तमान सत्र में ही परीक्षा उत्तीर्ण करने का मौका : परीक्षा नियंत्रक डॉ नवीन कुमार ने शनिवार को परीक्षा से संबंधित तिथि, कार्यक्रम एवं सेंटर लिस्ट जारी करते हुए बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन स्पेशल परीक्षा का आयोजन कर फेल एवं प्रमोटेड छात्रों को बिना सत्र के नुकसान के वर्तमान सत्र में ही परीक्षा उत्तीर्ण करने का मौका उपलब्ध करा रही है. परीक्षा दोनों ही पाली में आयोजित की जायेगी. पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित होगी तथा दूसरी पाली की परीक्षा 1:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी. ऑनर्स पेपर की परीक्षा 19 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक होगी. वहीं जनरल एवं सब्सिडी पेपर की परीक्षा 23 जनवरी से लेकर सात फरवरी तक होगी.

सभी विषयों को चार ग्रुप में बांटा गया : परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्पेशल परीक्षा 2019 की परीक्षा के लिए तीनों संकाय के 28 विषयों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने चार ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में इतिहास, फिलॉस्फी, एआईएच, एलएसडब्ल्यू एवं संगीत को रखा गया है. वहीं ग्रुप बी में सोशलॉजी, इकोनॉमिक्स, रूरल इकोनॉमिक्स, हिंदी, मैथिली, इंग्लिश, संस्कृत, उर्दू, पर्शियन एवं बंगला को रखा गया है. साथ ही ग्रुप सी में राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, भूगोल तथा एंथ्रोपोलॉजी को रखा गया है. जबकि ग्रुप डी में भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीवविज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित, भूगर्भ शास्त्र, सांख्यिकी, गृह विज्ञान एवं वाणिज्य को रखा गया है.


Spread the news