मधेपुरा : पुलिस ने किया सीएसपी संचालक लूटकांड का खुलासा, दो गिरफ्तार  

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महज दो दिन के अंदर मामले का खुलासा करने में कामयाबी हासिल कर लिया ।

Photo-The-Republican-Times.jpeg
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा पुलिस ने सीएसपी संचालक से हुई 2.92 लाख की लूट के मामले का खुलासा करते हुए लूट की वारदात को अंजाम देने वालों में शामिल दो अपराधी को गिरफ्तार करने में सफ़तला हासिल की है, साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से 32,000 लूट की रकम, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस के अलावा दो मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है ।

ये भी पढ़ें : BNMU :- 28 जनवरी से लिया जायेगा पैट 2020 का आवेदन, कई परीक्षा की तिथि घोषित

उक्त बातों की जानकारी देते हुए एससपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि विगत 8 जनवरी 2021 को एक सीएसपी चालक से भर्राही ओपी अंतर्गत ₹292500 की लूट हुई थी, इस मामले में पीड़ित सीएसपी संचालक के आवेदन पर भर्राही ओपी में धारा 394 के तहत कांड संख्या 24/1 दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि लूट की घटना के त्वरित उद्भेदन के लिए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मधेपुरा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसमें भर्राही ओपी अध्यक्ष, बिलारी थाना एवं टेक्निकल सेल के सहयोग से 9/01/2021 को इस घटना में शामिल रूपेश कुमार पिता धीरेंद्र प्रसाद यादव, शिवनगर, वार्ड नंबर तीन, थाना कुमारखंड, जिला मधेपुरा को लूट की राशि ₹20000 (बीस हजार) के साथ गिरफ्तार किया गया, वही अभियुक्त रूपेश कुमार की निशानदेही पर रवि कुमार पिता अशोक यादव थाना कुमारखंड, जिला मधेपुरा को भी गिरफ्तार किया गया है तथा इनके पास से लूट की राशि ₹12000(बारह हजार) बरामद किया गया है साथ ही इनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।

एसपी ने बताया कि इस मामले में कुमारखंड के बेलारी, ओपी  में आर्म्स एक्ट के प्राथमिकी दर कर गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही तथा घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें : शहर में सड़क पर गाड़ी खड़ी करने के कारण लग जाता है जाम, सड़क ही बन गया है पार्किंग

मालूम हो कि जिले के भर्राही ओपी क्षेत्र के राजपुर के समीप शुक्रवार की शाम एक सीएसपी संचालक से बाइक सवार छह अपराधियों ने हथियार से घायल कर 2.92 लाख रुपए लूट लिया।  जानकारी अनुसार भर्राही ओपी के बखरी निवासी पीड़ित सीएसपी संचालक नीतीश कुमार जिला मुख्यालय के एसबीआई कृषि शाखा से 2.92 लाख रुपए की निकासी कर वापस अपने घर जा रहा था । इसी क्रम में भर्राही ओपी क्षेत्र के राजपुर के समीप तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक पीछे से नीतीश की बाइक में धक्का मारकर गिरा दिया। नीतीश के गिरने के बाद अन्य अपराधियों ने हथियार के बट से प्रहार कर उसे घायल कर दिया और 2.92 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे।

बहरहाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महज दो दिन के अंदर मामले का खुलासा करने में कामयाबी हासिल कर लिया ।

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

Spread the news