इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पत्रकार व उनके परिजनों पर जानलेवा हमला करने वाले दबंगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर की बैठक 

Spread the news

प्रेस विज्ञप्ति :-

मुंगेर/बिहार : किला परिसर स्थित बागवान परिसर में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार इकाई प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सम्राट ने मुंगेर पहुंचकर घटना के संबंध में बैठक कर सदस्यों से जानकारी हासिल की। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लालमोहन महाराज ने किया। बैठक में जिला मुख्यालय के पत्रकार रंजीत विद्यार्थी तथा उनके परिजनों पर दबंगों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए हमलावरों की अविलंब गिरफ्तारी तथा सामुदायिक भवन को अविलंब अतिक्रमण मुक्त किए जाने की मांग की गई।

यह भी पढे : सीमांचल और कोसी की बदहाली को लेकर अररिया में बुद्धिजीवियों की बैठक आयोजित, लिए गए अहम फैसले

जिलाध्यक्ष ने बताया कि रंजीत सम्राट पिछले 18 माह से अधिक समय से नौवागढ़ी दक्षिणी पंचायत के बजरंगबली नगर वार्ड संख्या 13 में बने सामुदायिक भवन पर अवैध कब्जा का खबर लिख रहे थे । अतिक्रमणकारियों ने ना केवल सामुदायिक भवन को कब्जा किया है ,बल्कि उससे व्यवसायिक उपयोग भी कर रहे हैं। इस खबर को वे लगातार अखबार में प्रकाशित कर रहे थे। मामला प्रकाशित होने पर प्रशासन ने भी संज्ञान लिया। जांच भी चल रही है। इस खबर से क्रोधित होकर दबंग अतिक्रमणकारियों ने पत्रकार के घर पर हमला किया। पत्रकार केएम राज ने कहा कि मारपीट में पत्रकार का भांजा नीतीश कुमार गंभीर रूप से घायल है। दो दिनों से उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। मायागंज अस्पताल में भर्ती है । डॉक्टरों ने ब्लड क्लॉट्स होने की बात बताई है। पत्रकार का बायीं हाथ भी इस घटना में टूट गया।पत्रकार सैफ अली ने कहा कि इस समय हमें आपसी द्वेष को भूल कर पत्रकारों के हित के लिए एक साथ होना चाहिए। जिला प्रशासन को अविलंब इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सामुदायिक भवन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाना चाहिए। पत्रकार मनीष कुमार ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है । लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला करने वाले लोगों पर अविलम्ब कार्रवाई हो। प्रदेश सचिव सुनील कुमार गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष को मामले से अवगत कराते हुए कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री राज्यपाल एवं डीजीपी से मिलकर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए वस्तु स्थिति से अवगत कराया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सम्राट ने प्रशासनिक पदाधिकारियों से मिलकर घटना में शामिल दोषियों पर कार्रवाई की मांग किया।

यह भी पढे : मधेपुरा : सड़क दुर्घटना में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

बताते चले कि दो दिन पूर्व अतिक्रमण के खिलाफ खबर लिखने वाले एक अखबार के पत्रकार रंजीत विद्यार्थी के परिवार एवं पत्रकार पर जानलेवा हमला किया गया। दबंग अतिक्रमणकारियों ने घर में घुसकर परिवार जनों के साथ बुरी तरह मारपीट किया ।इस संबंध में दोनों पक्ष की ओर से नया रामनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उपस्थित पत्रकारों ने आक्रोशित स्वर में घटना की भर्त्सना करते हुए जिला प्रशासन से अविलंब अतिक्रमण किए गए सामुदायिक भवन को खाली करवाने की मांग तथा पत्रकार पर झूठा मुकदमा कर उनके परिवार जनों पर मारपीट कर घायल करने वालों पर कार्रवाई की मांग किया।

 बैठक में जिलाध्यक्ष लाल महाराज , प्रदेश महासचिव मनीष कुमार, के. एम. राज, जिला उपाध्यक्ष संजय प्रसाद सिंह, मो. साफे-उल-हक ,विवेक कुमार यादव ,विशाल कुमार, हिमांशु कुमार, सौरभ गुप्ता,अमन राज, प्रखंड अध्यक्ष प्रिंस कुमार , सहित अन्य मौजूद थे।

यह भी पढे : किशनगंज पुलिस के लिए उपलब्धि व डिस्कवरी का वर्ष रहा साल 2020


Spread the news