मधेपुरा : वाहन चेकिंग के दौरान एक शिक्षक सहित तीन को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार के निर्देश पर जिले में अपराध एवं अपराधकर्मियों पर लगाम लगाने के लिए इन दिनों जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान से पुलिस को लगातार सफलता भी मिल रही है. इसी कड़ी में तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन लोगों को हथियार-गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तीनों अपराधियों में से एक सरकारी स्कूल का शिक्षक है. जबकि दो लोगों को शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान जिले दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो अपराधी को दो देशी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.

 इस बावत शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि बढ़ते अपराध को देखते हुए जिले के तमाम थानाध्यक्ष को मुस्तैदी के साथ वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया गया है. जिसमें जिले सभी थानों एवं ओपी के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी अपने काम का बेहतर प्रदर्शन करते हुए लगातार कामयाबी हासिल कर रहे हैं.

एक देशी कट्टा एवं आठ एमएम का दो जिंदा कारतूस बरामद : पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के तहत शुक्रवार को जिले के दो अलग- अलग जगहों पर कामयाबी हसिल हुई है. उन्होंने बताया कि ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष एवं अरार ओपी अध्यक्ष को हथियार के साथ अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. शुक्रवार को ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुसअनि अवधेश कुमार, पुलिस बल बबन सिंह, धनंजय कुमार एवं प्रभु प्रसाद के द्वारा ग्वालपाड़ा बाजार में वाहन चेकिंग की जा रही थी. वाहन चेकिंग के दौरान अरार की ओर से एक काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो व्यक्ति को रोका गया तो वे अपनी बाइक छोड़कर भागने की कोशिश करने लगे. जिसमें से एक व्यक्ति ग्वालपाड़ा थाना के अरार ओपी क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर अरार निवासी वासुदेव मंडल के पुत्र अभिनंदन कुमार को पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया. वहीं पुलिस बल को देखते ही दूसरा व्यक्ति अरार वार्ड नंबर पांच निवासी सूरज कुमार गाड़ी से कूद कर भागने में सफल हो गया. पुलिस अधिकारियों के द्वारा जब अभिनंदन कुमार की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देशी कट्टा एवं आठ एमएम का दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. जिसके बाद अभिनंदन कुमार को गिरफ्तार कर आनंद एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

एक लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार हुआ अपराधी : पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि दूसरी तरफ जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के खिरखिया से उत्तर बांस बाड़ी के पास मुरलीगंज थाना के पुुसअनि श्याम देव ठाकुर के साथ बीट संख्या 1/2 के शीतिकंठ, बीट संख्या 5/14 के लोचन पासवान, बीट संख्या 4/3 के दिलीप कुमार एवं बीट संख्या 5/2 के मिथिलेश कुमार के द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था. वाहन चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को रुकने को कहा गया तो वह भागने का प्रयास करने लगा. जिसे मुरलीगंज थाना के चौकीदार के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया. पुलिस गिरफ्त में आये ग्वालपाड़ा थाना के अरार ओपी क्षेत्र अंतर्गत कड़हरा वार्ड नंबर पांच निवासी जय कृष्ण यादव के पुत्र ललटू कुमार की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया. जिसके बाद ललटू कुमार को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कार्मियों को किया जायेगा पुरस्कृत : पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि सिंहेश्वर थाना पुलिस द्वारा सिंहेश्वर थाना अंतर्गत जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के समीप से लोडेड देसी पिस्टल के साथ पथराहा निवासी प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया गया. प्रमोद कुमार पथराहा स्कूल में शिक्षक भी हैं. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गिरफ्तार सभी लोगों से पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस तत्परता से कार्य कर रही है. उन्होंने ने बताया कि वाहन चेकिंग में अच्छा काम करने वाले पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कार्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.


Spread the news