पर्चाधारियों की सहमति पर शुरू हुआ निर्माण कार्य

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : महादलित परिवार को वासगीत पर्चा निर्गत हुए जमीन पर अवैध रूप से पंचायत सरकार भवन निर्माण करने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर पिछले दिनों दर्जनों पर्चाधारियो ने डीएम के पास आवेदन लेकर पहुंचे थे। रजनी पंचायत में एक करोड़ 30 लाख के लागत से पंचायत सरकार भवन निर्माण कराया जा रहा है।

शुक्रवार को डीएम के निर्देश पर गठित जांच टीम के द्वारा रजनी पंचायत के पंचायत सरकार भवन निर्माण स्थल पर पहुंचे। जहाँ पूर्व से मौजूद राजस्व कर्मचारी और अमीन से पदाधिकारियों ने मामले की जानकारी प्राप्त की। कर्मचारी और अमीन ने वासगीत पर्चाधारियों की समस्याओ से जांच पदाधिकारियों को अवगत कराया। वहीं जांच करने आए पदाधिकारियों ने संबंधित पर्चाधारियो से पूछताछ कर उनकी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।

बताया गया कि 52 डीसमल जमीन पंचायत सरकार भवन बनाने को लेकर निर्माण कार्य शुरू किया गया है। उक्त जमीन का पर्चा वर्षों पूर्व 17 महादलित परिवार को निर्गत हुआ था। लेकिन जमीन की गहराई काफी होने के कारण आज तक पर्चाधारी परिवार उसमें घर बनाने को सक्षम नहीं हो पाए। जांच पदाधिकारी में वरीय उप समाहर्ता मनोहर कुमार, मुरलीगंज बीडीओ अनिल कुमार और प्रभारी सीओ जयप्रकाश राय शामिल थे। इस दौरान वरीय उप समाहर्ता मनोहर कुमार ने बताया कि भवन निर्माण स्थल के बगल में बिहार सरकार की खाली जमीन है। पर्चाधारियो को उक्त जमीन मुहैया कराया जाएगा। जिस पर सभी पर्चाधारी सहमत हुआ।

 वहीं मुखिया प्रतिनिधि राजीव राजा ने बताया कि किसी भी पर्चाधारियो को कोई आपत्ति नहीं था। स्थानीय राजनीति के कारण पर्चाधारियो को गुमराह कर जिलाधिकारी को आवेदन दिलवाया गया था।


Spread the news