मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को समाजवादी नेता एवं सदर प्रखंड के पूर्व प्रमुख कपिलदेव मंडल की पुण्यतिथि सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित कपिलदेव मंडल के प्रतिमा स्थल पर मनाया गया. इस अवसर पर कपिलदेव मंडल के पुत्र एवं जिला परिषद के पूर्व सहायक अभियंता बलवंत कुमार एवं गिरजा कपिलदेव इंटर कॉलेज की अध्यक्ष संगीता कुमारी ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही संगीता कुमारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम भी आयोजित की गई.
मौके पर उपस्थित भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रीता राय ने कहा कि सदर प्रखंड के आजीवन प्रमुख रहे. कपिलदेव मंडल महान समाजवादी चिंतक के साथ-साथ उच्च कोटि के विचारक भी थे. उनका ही देन है कि आज कोसी क्षेत्र में समाजवाद की नींव मजबूत है. उन्होंने कहा कि सदर प्रखंड में उनके कार्यकाल एवं विचारधारा की चर्चा अभी भी होती है और आगे तक होती रहेगी. मौके पर गिरजा कपिल देव इंटर कॉलेज की अध्यक्ष के साथ-साथ सोनी राज, अर्पणा कुमारी, शिक्षक वीरेंद्र कुमार, पवन कुमार, दीपक कुमार समेत अन्य छात्र-छात्राओं ने भी माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया.