मधेपुरा : तीन दिन से लापता नपं पार्षद की पुत्री का शव नदी से बरामद, इलाके में सनसनी

Spread the news

जुडो कराटे में राज्य स्तर पर गोल्ड मेडलिस्ट थी ऋतिका  10 दिसंबर को पुत्री के गायब होने से संबंधित दर्ज कराया था मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हीं घटना के कारणों का हो सकता है खुलासा

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र से गुजरने वाली बैंगा नदी पर बने रेलवे पुल के नीचे पानी में तैरते हुए एक लड़की की शव को देखा। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया। लड़की के शव पानी में पूरी तरह फुल जाने के बाद पहचानने में काफी परेशानी हो रही थी। हलांकि बाद में अज्ञात शव की पहचान नपं वार्ड 11 के पार्षद अरविंद कुमार उर्फ डिम्पल पासवान की 18 वार्षिय पुत्री ऋतिका कुमारी के रूप में हुई है। जिसके बाद पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

बता दें कि नगर पंचायत वार्ड 11 के पार्षद अरविंद कुमार उर्फ डिम्पल पासवान के द्वारा 10 दिसंबर को अपनी पुत्री की अज्ञात व्यक्ति द्वारा गायब करने से संबंधित थाना में मामला दर्ज कराया गया था। दिये गये आवेदन में डिम्पल पासवान ने बताया है कि मेरी पुत्री ऋतिका कुमारी नौ दिसंबर की  सुबह करीब पांच बजे टहलने के लिए बीएल हाई स्कूल गई थी। जो एक दो- घंटा बाद घर वापस नहीं आई तो काफी खोजबीन किये। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया।

वहीं दूसरी ओर पुलिस इस मामले में वार्ड ग्यारह के हीं अशोक यादव के पुत्र कुमार आनंद उर्फ छोटू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आनंद और ऋतिका के बीच प्रेम-प्रसंग की भी बात सामने आ रही है। हलांकि अब पुलिसिया जांच और प्रेमी युगल के मोबाइल फोन खंगालने के बाद मामले का काफी हद तक खुलासा हो सकता है। हलांकि शहर में लोग दबी जुबान से तरह तरह की चर्चाएं कर रही है।

वहीं थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि बरामद शव की पहचान हो गई है। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। साथ हीं बताया गया कि मृतिका के पिता के आवेदन पर 10 दिसंबर को पुत्री के गायब होने से संबंधित मामला दर्ज किया गया था। जिसकी जांच पड़ताल की जा रही थी। 12 दिसंबर के सुबह बैंगा नदी से युवती का शव बरामद हुआ है। इस मामले में अभी कुछ भी कहना मुश्किल है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हीं कुछ स्पष्ट हो पाएगा।

मालूम हो कि मृतका ऋतिका कुमारी केपी काॅलेज में डिग्री पार्ट वन की छात्रा थी। एनसीसी में बीएल हाई से ग्रेड (ए) और मधेपुरा काॅलेज मधेपुरा से ग्रेड (बी) किया था। साथ हीं पूर्व में राज्य स्तर पर ऋतिका जुडो कराटे में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी है।


Spread the news