मधेपुरा (बिहार) : बिहार संयुक्त प्रवेश पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा गुरुवार को प्रशासन के कड़े सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुरू हुई. सुबह आठ बजे से ही दूर दराज से परीक्षार्थियों का सेंटर पर पहुंचना प्रारंभ हो गया. जिला प्रशासन सख्त रवैये एवं पुख्ता व्यवस्था के कारण जिले में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुआ. परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं की सघन जांच के उपरांत ही सेंटर तक जाने दिया जा रहा था. साथ ही परीक्षा में किसी भी तरह का कदाचार ना हो इसके लिए सभी परीक्षार्थियों का जूता परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर ही खुलवा लिया गया. जिला प्रशासन के शख्ती के कारण अभिभावक परीक्षा केंद्रों दूरी बनाकर अपने परीक्षार्थी का इंतजार करते रहे.
सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न : बिहार संयुक्त प्रवेश पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न हुई. परीक्षा को कदाचार रहित एवं स्वच्छ संचालन के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई थी. अभ्यर्थियों को अपने साथ अपना मास्क, हैंड सैनिटाइजर, ट्रांसपेरेंट वाटर बॉटल के साथ संबंधित परीक्षा का एडमिट कार्ड, 10 वीं का एडमिट कार्ड, स्कूल आई कार्ड, नीली या काली बॉल पेन ही परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने की अनुमति दी गई थी. साथ ही किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में अपने साथ केलकुलेटर, स्लाइड रूल, ग्राफ पेपर, चार्ट एवं किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा मोबाइल फोन, पेजर, एटीएम कार्ड, घड़ी आदि रखना वर्जित था. स्वच्छ शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन सुनिश्चित कराने के जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन तत्पर दिखी.
चौक चौराहों पर एक घंटे तक रही जाम की स्थिति : जिले में एकाएक परीक्षार्थियों का आगमन तथा परीक्षार्थियों के साथ उतनी ही भारी संख्या में अभिभावकों का आगमन से हर चौक-चौराहे एवं हर सेंटर के आसपास लगभग एक घंटे तक भीड़ इकट्ठा हुई. अभिभावकों ने भी सभ्यता का परिचय देते हुये प्रशासन के हरेक बातों को मानते नजर आये. लोंगों एकाएक इतनी भारी संख्या में भीड़ होने के कारण हर जगह जाम की स्थिति बनी रही. जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लगी रही. भीड़ होने के कारण बस स्टैंड, कॉलेज चौक, स्टेशन चौक, कर्पूरी चौक एवं अन्य चौक-चौराहों पर जाम लगा रहा. खासकर कर्पूरी चौक पर सभी की ओर से गाड़ियों का जमावड़ा लगा रहा है. इसके बावजूद प्रशासन की मुस्तैदी के कारण लोगों को ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा. हर जगह एवं हर सेंटर पर पुलिस बल तैनात होने के कारण कहीं भी अफरा-तफरी का माहौल नहीं रहा.