मधेपुरा : भूमि विवाद में गोली मारकर किया जख्मी

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज थाना क्षेत्र के  कोल्हायपट्टी पंचायत के वार्ड 5 में दो दियाद के बीच पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद में गुरूवार की सुबह एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के एक युवक पर ताबड़ तोड़ फायरिंग किया गया। जिसमें 27 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और परिजनों ने घायल युवक को सीएचसी पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर तैनात डाॅक्टर सुनिता कुमारी ने नाजुक हालात को देखते हुए तत्काल उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

खबर से संबंधित वीडियो देखेने के लिए यहाँ क्लिक करें 

डॉ ने बताया कि उक्त युवक दोनों पैर के घुटना में चार गोलियों लगी हुई थी। हलांकि सदर अस्पताल में उक्त युवक के दोनों पैर में दो दो गोली और सिर में भी गोली लगने की पुष्टि की गई है। घटना के बाद से पुलिस संघन छापेमारी में जुट गई है। बताया गया कि रजनी पंचायत के प्रतापनगर से पुरब बहियार में गुरूवार की अहले सुबह खेत पर गए युवक के साथ वारदात को अंजाम दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार कोल्हायपट्टी पंचायत के वार्ड 5 निवासी विश्वनाथ यादव के पुत्र राजीव कुमार (27) वर्ष के साथ मारपीट और गोली मारकर जख्मी कर दिया है। बताया गया कि विश्वनाथ यादव और शशिनाथ यादव के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा है। कई बार दोनों भाईयों एवं उनके पुत्रों के बीच मारपीट की घटना हुई है। उक्त जमीन के विवाद को सुलझाने के लिए कई बार ग्रामीणों का पंचायत भी होने की बात कही गई है। लेकिन दोनों पक्ष पंचायत के निर्णय को स्वीकार नहीं किया। जिसका परिणाम यह हुआ कि गुरूवार को एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के साथ मारपीट और गोली मारकर हत्या करने की कोशिश किया।

ग्रामीणों का कहना है कि उक्त जमीन के विवाद सुलझाने एवं एक-दूसरे को जमीन लिखने को लेकर रजिस्ट्री चलान भी कटाया गया है।


Spread the news