छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थाना क्षेत्र के डहरिया पंचायत स्थित दुर्गा चौक के पास एचपी गैस एजेंसी के निकट गुरुवार की सुबह बाइक की ठोकर से एक बुजुर्ग की मौत गई जबकि दो किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गये । दोनो गंभीर का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी अनुसार मृतक डहरिया पंचायत के वार्ड नम्बर सात निवासी सुकदेव पासवान है, जो अपने घर के सामने एसएच 91 किनारे खड़ा था, तभी अचानक छातापुर की तरफ से आ रही अनियंत्रित बाइक से उन्हें ठोकर लगी, घटना के बाद बाइक सवार बाइक लेकर भागने लगा, उसी क्रम में जदिया की तरफ से आ रही बाइक से दुर्घटना को अंजाम देकर भाग रहे बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई, टक्कर में दोनो बाइक चालक रोड पर गिर गए, टक्कर में एक बाइक चालक सहित उस सवार किशोर और सुकदेव पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया, सुखदेव पासवान में मांथे में गम्भीर चोट लगने से उसके मुँह व कान से खून गिरने निकालने लगा ।
मौके पर मौजूद परिजन सहित आसपड़ोस के लोगों द्वारा द्वारा थाना को सूचना देते हुए तीनों जख़्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां मौजूद डॉ ललन कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के हाई सेंटर रेफर कर दिया । इधर आमने सामने बाइक टक्कर में दूसरा बाइक चालक अपने आपको निर्दोष बताते हुए मौके से फरार हो गया। वहीं उपचार के दौरान जख़्मी सुकदेव पासवान का सदर अस्पताल में तोड़ दिया । दुर्घटना को अंजाम देने वाला बाइक चालक घिवहा पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी बिंदुल ऋषिदेव के 17 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार और बाइक के सवार 14 वर्षीय दीपक कुमार बीआर 43 जे 1051 नम्बर बाइक से छातापुर की ओर से घिवहा को ओर जा रहा था । दुर्घटना में दोनो किशोर भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है । इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि बाइक की टककर सूचना घटना स्थल पर पहुँचकर बाईक को थाना लाया गया है एवं आवश्यक पूछताछ की गई है । दुर्घटना को लेकर लिखित आवेदन नहीं मिला है । आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी ।