मधेपुरा/बिहार : बुधवार को चौसा थाना अंतर्गत पुलिस वाहन में शराब मिलने के मामले को लेकर वाहन चालक समेत तीन सिपाही पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है।
इस बाबत गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को चौसा थाना अंतर्गत एक सूचना मिली की पुलिस का एक वाहन में शराब है। सूचना के आधार पर सर्किल इंस्पेक्टर ने वाहन की जांच की। जांच के कर्म में वाहन से 375 एमएल का रॉयल स्टैग शराब का एक बोतल बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में सर्किल इंस्पेक्टर के आवेदन पर चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गई है। जिसमें होमगार्ड के ड्राइवर शशि कुमार समेत सिपाही सोनू कुमार, विकेश कुमार एवं अमर कुमार के नाम शामिल है, सभी लोगों पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें से तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है तथा एक लोग पर अनुसंधान जारी है।