नालंदा : विम्स पावापुरी अस्पताल में गाड़ी की बैटरी चोरी करते रंगे हाथ तीन गिरफ्तार

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिले के गिरियक प्रखंड स्थित पावापुरी विंस अस्पताल में बुधवार की मध्य रात्री इमरजेंसी वार्ड के पास बेसमेंट में लगे बैट्री की चोरी करते हुए तीन चोर को अस्पताल गार्डों द्वारा धर दबोच लिया गया और तीनों की जमकर पिटाई हो गई। इसके बाद तीनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस सम्बंध में थाने में प्रथमिकी दर्ज कराई गई है।

बता दें कि बैट्री चोरी की घटना पहले भी हुई थी, जिसको लेकर अस्पताल के प्रबंधन इसकी निगरानी में लगे थे और बुधवार की रात चोरी करते तीनों चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। पकड़ा गया चोर दो सहोदर भाई है जो दीपनगर थाना के नेपुरा गांव निवासी नागेंद्र सिंह उर्फ विजय सिंह का पुत्र रामेन्द्र कुमार उर्फ रमन कुमार और दूसरा नृपेंद्र कुमार निराला है जबकि तीसरा चोर गिरियक थाना के मरकट्टा गांव निवासी सुरेश सिंह का पुत्र राकेश कुमार है।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बताया गया कि बुधवार की मध्य रात्री BR 07 P 3652 नम्बर के जाइलो गाड़ी से दो चोर इमरजेंसी में मरीज होने को लेकर प्रवेश किया और इसके साथ उसका एक साथी मोटर साइकिल से आया था। इसके बाद वह सभी बेसमेंट में जाकर 12 बैट्री खोल लिया और गाड़ी में रख कर भागने की फिराक में था कि रात्रि ड्यूटी कर रहे एक गार्ड की नजर पड़ गई। गार्ड ने पहले अपने सहयोगियों को खबर किया इसके बाद तीनों चोरों को पकड़ लिया। बताया गया कि पकड़ा गया चोर गार्ड के साथ हाथा पाई करने लगा तभी इस घटना की खबर मिलने के बाद अस्पताल के अनेकों कर्मी एवं गार्ड मौके पर पहुंच गए और तीनों चोरों की जमकर पिटाई कर दी गई। इसके बाद इस घटना की खबर स्थानीय पुलिस पावापुरी को दी गई जिसके बाद पावापुरी थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों चारों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मौके से जाइलो गाड़ी एवं बाइक को जब्त कर थाने लाया गया।

एस आई संजय सिंह ने बताया कि मौके से 12 बैटरी, तार एवं बैट्री खोलने का सामान बरामद किया गया है। साथ ही तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।


Spread the news