सुपौल : जन अधिकार युवा परिषद् जिला उपाध्यक्ष बने फखरुद्दीन

Sark International School
Spread the news

छातापुर से रियाज खान की रिपोर्ट :
छातापुर/सुपौल/बिहार : जन अधिकार युवा परिषद् सुपौल द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए माधोपुर निवासी मो फखरुद्दीन को समाजिक सक्रियता एवं पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए जाप युवा जिला अध्यक्ष मुकेश यादव ने उन्हें जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है।
युवा जिला अध्यक्ष श्री यादव ने कहा गरीबों के मसीहा पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव जिस तरह हर किसी के दुख दर्द में तुरंत संवेदना व्यक्त करने पहुंच जाते हैं तथा मदद करते हैं एवं न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करते हैं । इस कार्य को देखकर बिहार के युवाओं मे एक उम्मीद जगी है कि एक मात्र पप्पू यादव ही विकल्प है जो बिहार में हर जगह पहुंच बिहार को बदलने की क्षमता रखतें हैं। यही वजह है कि हर रोज हजारो युवा जाप का सदस्यता लें निरंतर कारवां बढा रहे हैं ।
युवा प्रखंड अध्यक्ष श्याम यदुवंशी ने कहा कि मो0 फखरुद्दीन के जिला उपाध्यक्ष बनाऐ जाने से संगठन के मजबूती में काफी बल मिलेगा और उन्होंने बताया कि लगातार जिस तरह से जन अधिकार पार्टी का कार्य पूरे बिहार में हो रहा है यह फाइनल माना जाता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में जन अधिकार पार्टी के बिना कोई भी पार्टी सरकार नहीं बना सकती है।
मो फखरुद्दीन को जिला युवा उपाध्यक्ष बनाऐ जाने पंकज कुमार यादव, राजा सिंह, जिलाउपाध्यक्ष सुभाष कुमार यादव, युवा प्रखंड उपाध्यक्ष आसिफ खान, प्रखंड सचिव जावेद खान, प्रखंड उपाध्यक्ष सुमित राज यदुवंशी, छात्र जिला महासचिव विकास कुमार नरसिंह, रोशन कुमार, चंदन कुमार यादव आदि ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दिया ।


Spread the news
Sark International School