नालंदा :10 लाख से अधिक की विदेसी शराब कतरी सराय से बरामद

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिले के कतरी सराय थाना क्षेत्र स्थित बैरिट गांव में बड़े पैमाने पर विदेशी शराब को पुलिस ने जब्त करने में सफलता पाई है। बिहार में पूर्णता: शराबबंदी है किंतु शराब माफियाओं के द्वारा इसे कुबेर का खजाना बना दिया गया है और पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर शराब के कारोबार करते हुए नजर आते हैं।

 बताया जाता है कि कतरी सराय थाना क्षेत्र के बैरीट गांव के उत्तर कंधे के वजीर महतो के ट्यूबवेल बोरिंग के अंदर भारी मात्रा में विदेशी शराब छिपा कर रखा गया था। कतरी सराय पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी के बैरिट गांव के उत्तर वाली कंधे में वजीर महतो के बोरिंग में भारी मात्रा में विदेशी शराब का खेत आया हुआ है, इसी गुप्त सूचना के आधार पर कतरी सराय थाना प्रभारी अमरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस दल प्रशिक्षु एसआई विनोद कुमार और रवि कुमार के साथ पुलिस टीम गठित कर शुक्रवार की रात्रि को छापामारी की गई, जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया गया और साथ ही साथ एक डी फ्रीजर भी बरामद किया गया। जबकि कारोबारी भागने में पूरी तरह सफल रहा।

कतरी सराय थाना प्रभारी अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर  छापेमारी की गई जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। 632 बोतल विदेशी शराब और 385 बोतल बीयर एक फ्रिज बरामद किया गया, जिसमें गोल्डन रॉयल स्टैग के 5 कार्टून में 120 बोतल और इंपीरियल ब्लू के आ तालीस कार्टून में 467 बोतल, राम के 45 बोतल, किंगफिशर के 168 बोतल के अलावा कई ब्रांड के विदेशी शराब को बरामद किया गया। सभी शराब दिल्ली और बंगाल ब्रांड के थे। एक अनुमान के अनुसार सभी शराबों की मूल्य 10 लाख से भी अधिक बताया जा रहा है। शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के बावजूद भी शराब कारोबारी अपने कारोबार करने में पूरी तरह सफल नजर आ रहे हैं और इनका कारोबार परवान चढ़ने लगी है।

ज्ञात हो के बगल जिले से सटे होने के कारण कतरी सराय थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों जैसे में शराब का कारोबार तेजी के साथ फल फूल रहा है, जैसे बिलारी, दिवस पूरा, कतरी सराय बाजार, बैरीट, कटौना जैसे दर्जनों गांव मैं शराब का कारोबार पूरी तरह से चल रहा है।


Spread the news