मधेपुरा : चौसा में बेखौफ अपराधियों ने मचाया तांडव,  दिन दहाड़े गोलियों से छलनी कर 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या

Sark International School
Spread the news

चौसा से संवाददाता नौशाद आलम की रिपोर्ट :

चौसा/मधेपुरा/बिहार : चौसा में हत्याओं का अंतहीन सिलसिला जारी है। आज करीब 3 बजे चौसा थाना क्षेत्र के मधुरापुर मूसहरी सड़क पर एक 50 वर्षीय संजय राय को पांच गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी। हत्या से एक बार फिर क्षेत्र में सनसनी फैल गया है। लोगों में आतंक एवं भय का माहौल व्याप्त हो गया है। समाचार प्रेषण तक न तो हत्या के कारणों का एवं ना ही हत्यारों का पता चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

घटना का वीडियो यहाँ देखें :

 बताया जाता है कि भागलपुर जिले के कदवा ओपी अंतर्गत गंगानगर कदवा निवासी 50 वर्षीय संजय राय अरजपुर पश्चिमी पंचायत के भटगामा गौशाला स्थित अपने बासा पर जा रहे थे, उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार होकर वहाँ आ धमके और उसे रोक कर दनादन गोली मारकर हत्या कर दी।

घटना के संबंध में मृतक का भाई मनोज राय ने बताया कि वह घर से आज करीब 10 बजे अपनी साइकिल लेकर अपने बासा की ओर चला था और इसी बीच चौसा थाना क्षेत्र के अरजपुर पश्चिमी पंचायत के मधुरापुर मुसहरी से चंदसूरी टोला जाने वाली कच्ची सड़क पर उसकी हत्या कर दी गई। मृतक संजय राय को पाँच गोली मारी गई है। सिर के दाहिने तरफ, कान के ऊपर, बाएं पांव में, बाएं हाथ में और पेट के नीचे गोली लगी है।

सूत्रों के अनुसार मृतक संजय राय का आपराधिक इतिहास रहा है, पूर्व में भी उस पर गोली चली थी। थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी ने बताया कि मृतक संजय राय के शव को बरामद कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पीड़ित परिजनों द्वारा अब तक मामला दर्ज नहीं कराया गया है। मृतक के विरुद्ध चौसा थाना में कोई भी मामला दर्ज नहीं है।

मालूम हो कि चौसा थाना क्षेत्र में लगातार हत्याओं का सिलसिला जारी है, जिससे आम लोगों में भय व आतंक का माहौल व्याप्त हो गया है। संजय राय की हत्या की खबर मिलते ही मृतक के घर में शोक का माहौल व्याप्त हो गया है। पत्नी सुला देवी, बेटी सिंकू कुमारी, विभा कुमारी, बबलू कुमारी, शबनम कुमारी, पुत्र सूरज कुमार, अंकुश कुमार का रो-रो कर बुरा हाल है।

मालूम हो कि गौशाला की जमीन सरकारी जमीन है। जिस पर दर्जनों लोगों का अवैध कब्जा है और इस कब्जे को लेकर लगातार वहां कोई न कोई घटनाएं होती रहती है।


Spread the news
Sark International School
Sark International School