मधेपुरा : 17 सूत्री मांगों को लेकर सेविकाओं ने सीडीपीओ को सौंपा ज्ञापन

Sark International School
Spread the news

वसीम अख्तर
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिला के पुरैनी प्रखंड स्थित बाल विकास कार्यालय के परिसर में गुरुवार को क्षेत्र के संबंधित सभी सेविका सहायिकाओं ने अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन पत्र प्रखंड अध्यक्ष फरजाना खातुन के नेतृत्व में सीडीपीओ को सौंपा।                     मांगों में सभी सेविकाओं का कहना है कि सरकार हम लोगों का मानदेय बढ़ाएं। इस कोरोना काल में हम सभी से कार्य लिया गया। मगर हम सभी के मानदेय के बारे में सरकार कुछ नहीं सोच रही है। मोबाइल में पिछले पांच माह से रिचार्ज नहीं कराया गया है। सेविकाओं ने सरकारी कर्मचारी घोषित करने, सेविका को तृतीय श्रेणी का दर्जा व सहायिका को चतुर्थ श्रेणी में समायोजन करने, मानदेय बढ़ाने, कर्मियों को सरकारी बीमा का लाभ देने आदि मांग को लेकर ज्ञापन दिया।

इस मौके पर अन्नपूर्णा ज्योति, पूनम कुमारी, ललिता कुमारी, रूबी कुमारी, अंजनी कुमारी, राधा देवी, सुनीता कुमारी, ममता रानी, निपू कुमारी सहित अन्य मौजूद थी।


Spread the news
Sark International School