
नालंदा ब्यूरो
बिहार
नालंदा/बिहार: जिले के चंडी थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव निवासी उमाशंकर लाल का 14 वर्षीय पुत्र छात्र गौतम कुमार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
छात्र के परिजनों ने बताया कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर सुनते ही गौतम कुमार सदमे में चला गया था और अपने दोस्तों और परिजनों से यही प्रश्न किया कायरता था कि क्या हमेशा मुस्कुराने वाला व्यक्ति कभी फांसी लगाकर आत्महत्या कर सकता है? क्या फांसी लगाने से कोई आदमी की मौत हो जाती है? इस तरह के कई अनसुलझे प्रशन किया करता और सभी से दूर रहकर तन्हा गुमसुम रहता था।
