मधेपुरा : तेज रफ्तार स्कार्पियो की ठोकर से बेटे की मौत, माँ की हालत गंभीर

Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : कुमारखंड थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में कब्रिस्तान के समीप मीरगंज-जदिया स्टेट हाईवे  पर रविवार की शाम करीब पांच बजे एक तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो ने सड़क पार कर रहे मां-बेटे को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए । परिजनों द्वारा आनन-फानन में बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा लेे गया, जहां स्थिति चिंताजनक देख बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया और पूर्णिया जाने के दौरान रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया।

जानकारी अनुसार वार्ड नंबर 6 निवासी मोहम्मद गुलजार के करीब 12 वर्षीय पुत्र दिलशाद और पत्नी शबाना खातून को सड़क पार करने के दौरान जदिया की तरफ से तेेज रफ्तार से आ रही बीआर 38 पी 2039 नंबर की  स्कॉर्पियो ने जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से जखमी हो गए, घटना के फौरान बाद गाड़ी चालक मौके का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो को कब्जे में कर लिया और घायल मां बेटे को तत्काल इलाज के लिए पुर्णिया ले जाया गया। पुर्णिया ले जाने के दौरान रास्ते में ही घायल बालक दिलशाद की मौत हो गई। वहीं मां का इलाज चल रहा है। उसके बाद जैसे ही मृतक बालक का शव लेकर परिजन घर आए कि आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह करीब 9 बजे मीरगंज जदिया स्टेट हाईवे 91 को कब्रिस्तान के समीप जाम कर सड़क दुर्घटना में मारे गए बच्चे और घायल महिला के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे।

 रोड जाम की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीन कुमार सिन्हा, सीओ जयप्रकाश राय, थानाध्यक्ष सियावर मंडल, एएसआई गोपेंद्र कुमार सिंह सदल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचकर लोगों से घटना की जानकारी लेते हुए रोड जाम समाप्त करवाने का प्रयास किया । काफी जद्दोजहद के बाद करीब 3 घंटे तक रोड जाम रहने पर पदाधिकारी द्वारा मृतक के परिजन को आपदा विभाग द्वारा चार लाख रुपया दिए जाने और गाड़ी चालक के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई कराने का आश्वासन देने पर आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने जाम को समाप्त किया।

उधर घंटों जाम रहने के कारण जाम स्थल पर दोनों तरफ छोटी बड़ी गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रही और आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा । रोड जाम समाप्त होने के बाद थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और स्कॉर्पियो को जब्त कर थाना ले आए।

 इस दौरान राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार, मंत्री प्रतिनिधि उमाशंकर चौधरी, रमेश यादव, चानो मंडल, फिरोज आलम, मोहम्मद सत्तार, इमरान आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे । 


Spread the news