मधेपुरा : सड़क दुर्घटना में बाईक चालक की मौत, एक की हालत नाजुक, रेफर  

Sark International School
Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : कुमारखंड थाना क्षेत्र के छड़ापट्टी नहर से दक्षिण गिट्टी बालू डिपो मोड़ के समीप एसएच 91 पर बुधवार को बाइक चालाक ने अपना अनियंत्रित खो दिया और पुल से जा टकराया। जिसके कारण बाइक चालाक युवक का मौत हो गई । वहीं बाइक पर बैठ दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों   को आनन फानन में कुमारखंड सीएचसी लाया। जहाँ ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक चिकित्सक ने बाइक चालाक युवक अविनाश कुमार दास को मृत घोषित कर दिया। वहीं बाइक पर पीछे बैठे युवक विकास कुमार दास का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया। जहां स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया।

घायल युवक के परिजनों ने सहरसा स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती कराया। जहाँ विकास कुमार दास जिन्दगी के लिए मौत से जूझ रहा है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार के अनुसार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चंडीस्थान पंचायत स्थित केवटगामा दुर्गा मंदिर टोला वार्ड नंबर 12 के निवासी अविनाश कुमार दास अपने पड़ोसी युवक विकास कुमार दास को बाइक पर पीछे बैठाकर अपने बहनोई का मोटरसाइकिल देने के लिए सिकरहटी गांव जा रहा था। रास्ते में छडापट्टी गांव पंहुचने पर एकाएक अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गया। जिसके कारण बाइक चालाक युवक अविनाश कुमार दास का गंभीर रूप से सिर फट गया।  बताया जा रहा है कि घायल विकास कुमार दास का ब्रेन हेमरेज कर जाने की  वजह से विकास कुमार दास जिन्दगी के लिए मौत से जूझ रहा है।

इधर बाइक चालाक युवक विकास कुमार दास की मौत की सूचना मिलते ही मां माधुरी देवी, पिता दिलीप यादव का रो-रो कर बुरा हाल है। कुमारखंड थाने के अपर थानाध्यक्ष भवेश प्रसाद चौधरी पुलिस फोर्स के साथ पंहुच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। अपर थानााध्यक्ष भवेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि मृतक बाइक चालाक अविनाश कुमार दास के लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया है।  मृतक के परिजन के द्वारा आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की  कारवाई की जाएगी।   


Spread the news
Sark International School