मधेपुरा : मुरलीगंज में आठ दिन के अंदर माँ-बेटी की मौत से इलाके में दहशत का माहौल  

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : जिला के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत सिंगियान पंचायत के वार्ड 5 धरहारा गाँव में शुक्रवार की सुबह अचानक एक 35 वर्षीय महिला की मृत्यु हो जाने से परिवार समेत आस पास के लोग दहशत में आ गए। आठ दिन के अंदर मां और बेटी की मृत्यु होने से लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है।

लगातार एक ही परिवार में दो मृत्यु होने के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल देख पंचायत प्रतिनिधि ने डीएम को सूचित किया। जिसके बाद डीएम के निर्देश पर मेडिकल टीम धरहारा पहुंची। जहाँ पीड़ित परिवार के सभी सदस्यों सहित पड़ोस के लोगों की तत्काल  थर्मल स्कैनिंग किया। वस्तु स्थिति को देखते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ संजीव कुमार ने मृतिका समेत 23 लोगों का सैंपल  कलेक्ट करवा कर जांच के लिए भेजा है।

बताया गया कि धरहारा गाँव के महेन्द्र साह की पत्नी लालो देवी 35 वर्ष की मौत शुक्रवार की सुबह करीब 3 बजे हुई। इससे पूर्व महेन्द्र साह की सास 70 वर्षीय शांति देवी की मृत्यु बीते रविवार को धरहारा में बेटी के घर हुई थी। शांति देवी पूर्णिया जिला के बनमनखी, महाराजगंज के क्वारंटीन सेन्टर में 15 रहकर आयी थी। जिसे डिस्चार्ज कर होम क्वारंटीन किया गया था। लगभग दस दिन पूर्व उक्त महिला धरहारा अपनी बेटी के घर आयी उसके तीन दिन बाद हीं उनकी मृत्यु हो गई। वहीं आठवें दिन पुत्री लालो देवी की मृत्यु हो गई है।

पंचायत प्रतिनिधि बबलु दास ने बताया कि जब इस बात की जानकारी बीडीओ को देना चाहा तो फोन नहीं लगा। उन्होंने बताया कि करीब दो माह से मेरे मोबाइल नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया है। जिसके कारण पंचायत की महत्वपूर्ण समस्याओं से अवगत नहीं करवा पा रहे हैं। जिस कारण वरीय पदाधिकारी को हीं जानकारी दी गई। जिसके बाद मेडिकल धरहारा पहुंची।

इस दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि संदेह के आधार पर मृतिका समेत 23 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद हीं कुछ स्पष्ट हो पाएगा।

मौके पर एएसआई राकेश कुमार, बीएचएम शहाबुद्दीन, केयर इंडिया के चंदन कुमार, एएनएम मुन्नी कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि बबलु दास भी मौजूद थे।


Spread the news