दरभंगा/बिहार : दरभंगा पुलिस को अपराधियों के एक बड़े गिरोह को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एटीएम कैश वैन को लूटने की साजिश करते दरभंगा पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी अंतर जिला गिरोह के सदस्य बताए जाते हैं वही एक मुख्य सरगना पुलिस की पकड़ से बाहर है।
सिटी एसपी ने बताया कि एसएसपी बाबू राम को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में ठहरे हुए हैं जहां एक बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सिटी एसपी ने बताया कि अपराध की योजना बनाने वाले अपराधियों की मोबाइल नंबर के आधार पर टेक्निकल सेल के कर्मी रामबाबू राजीव कुमार धनंजय कुमार शंकर कुमार के सहयोग से अपराधियों की ठिकाने का पता किया। विश्वविद्यालय थाना पुलिस सुंदरपुर साहनी टोला स्थित शिव नारायण ठाकुर के नवनिर्मित मकान की घेराबंदी कर छापामारी कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी अपराधी कुछ दिनों से किराए के मकान में रह रहे थे जहां मुजफ्फरपुर जिले के मनिहारी के सक्रिय अपराधी राजा से मोबाइल पर लगातार संपर्क में थे।
सिटी एसपी ने बताया कि कादीराबाद स्थित एटीएम में कैश लोड करने वाले भान को दोपहर में लूट की तैयारी हो चुकी थी। मकान मालिक को इन अपराधियों के बारे में जानकारी रहते हुए भी पुलिस को सूचना नहीं दिए जाने को लेकर मकान मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अपराधियों के पास से धारदार रायगढ़ रेप का बंडल चिलम एवं मोबाइल जिससे वे लोग राजा के संपर्क में थे। यदि अपराधी पकड़े नहीं जाते तो दोपहर के वक्त राजा के सहयोग से एटीएम कैश भैन की लूट हो जाती। जनवरी माह में राजा मुजफ्फरपुर जिले में बैंक से 1 लाख की लूट की थी। उस मामले में वह फरार चल रहा है।
पकड़े गए अपराधियों में वैशाली जिला के बलिगांव थाना बिसलपुर कटेसर गांव निवासी मोहम्मद सफीक अंसारी के 20 वर्षीय पुत्र मो आरिफ अली उसी जिले के सुकी थाना पातेपुर निवासी किशोरी राम के 19 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार ओसी थाना क्षेत्र के रूपल पट्टी मोहम्मद सादिक के 20 वर्षीय पुत्र अताबुल कटिहार जिला के कोटा थाना निवासी बिशनपुर हरियाबेल निवासी विनोद कुमार सिंह के 20 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार एवं कटिहार जिला के फल का थाना क्षेत्र के बबन बाड़ी निवासी स्वर्गीय इलियास हुसैन के 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद इमाम हुसैन के रूप में पहचान की गई।
वही मकान मालिक विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कद्राबाद निवासी स्वर्गीय जगदीश ठाकुर के पुत्र शिव नारायण ठाकुर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मकान मालिक पर आरोप है कि अपराधियों के बारे में जानकारी रहने के बावजूद पुलिस को जानकारी नहीं देने के आरोप पर उन्हें न्याय क्रश भेजा गया है। राजा जो मुजफ्फरपुर जिला का रहने वाला है उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
प्रेस वार्ता के दौरान विवि थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह एएसआई गजेंद्र साह उपस्थित थे।