दरभंगा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दीपक कुमार ने मंगलवार को दरभंगा मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दीपक कुमार ने मंगलवार को दरभंगा मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया। सचिव श्री कुमार ने जेल के अन्दर  काराधीन विचाराधीन बंदियों का रहन सहन खानपान एवं मिल रहे स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया। सचिव ने कैदियों के विभिन्न वार्ड, महिला कैदी वार्ड, मंडल कारा चिकित्सालय एवं मंडल कारा रसोईघर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण में पाया कि कोरोना संक्रमण से वचाव हेतू कारा प्रशासन द्वारा सभी बंदियों को मास्क उपलब्ध कराया गया है और अनिवार्य रूप से पहनने के लिए बंदियों को निदेशित किया  गया है। वहीं उन्होंने पाया कि कारा प्रशासन द्वारा नये बंदियों के लिए विशेष रूप से एक अलग वार्ड का व्यवस्था किया गया है। जिसमें नये बंदियों को इक्कीस दिनों तक रखने के पश्चात हीं उन्हें दूसरे कैदी वार्ड में रखा जाता है।

अल्पसंख्यक समुदाय के रोजेदार बंदियों के लिए बिशेष तौर पर उनकी जरुरत की वस्तुओं की आपूर्ति करने का निर्देश मौजूद काराधीक्षक को दिया ताकि वे निर्बाध रूप से रोज़ा रख सकें। वहीं संक्रमण से वचाव हेतू प्रतिदिन कारा परिसर एवं कारा कर्मचारियों के आवासीय परिसर को सनेटाइज एवं वहां फॉगिंग कराने का निर्देश देकर श्री कुमार लौट गये।


Spread the news