मधेपुरा : गंगौरा में मिले पॉजिटिव मरीज के परिजनों में संक्रमण नहीं

Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : गत 24 अप्रैल को उड़ाकिशुनगंज अनुमंडल के बिहारीगंज प्रखंड क्षेत्र के गंगौरा निवासी एक महिला के काेराेना पाॅजिटिव मिलने के बाद विभागीय अधिकारी और विशेषज्ञ डाॅक्टर हैरत में पड़ गए हैं कि अाखिर महिला में संक्रमण कैसे पहुंचा? क्याेंकि संक्रमित महिला के परिवार सहित जिन-जिन लाेगाें से महिला का संपर्क था उन सभी काे राताें रात घराें से बुलाकर अस्पताल में सैंपल लिए, लेकिन सभी 35 लोगों की रिपाेर्ट निगेटिव आ चुकी है।

बताया जाता है कि काेराेना पाॅजिटिव महिला की टूर ट्रैवल हिस्ट्री कुछ भी नहीं है, ऐसे में किसके संपर्क के कारण महिला में वायरस पहुंचा इसका पता नहीं चल पाया है। और पता लगाना भी मुश्किल हाे गया है। इधर,परिजनाें और संपर्क के लाेगाें की रिपाेर्ट निगेटिव आने से यह माना जा रहा है कि महिला में संक्रमण एक या दाे दिन पुराना ही है।

वही मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के परिवार के लोगों में इस महामारी का संक्रमण नहीं पाया गया है। सोमवार के दोपहर रिपोर्ट मिली, जिसमें सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन सभी का सैंपल शनिवार को ही भेजा गया था। जिनका सैंपल भेजा गया था उनमें मरीज के पति, बेटे,बेटी व ओटो ड्राइवर सहित एक डॉक्टर शामिल था।


Spread the news