मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : बिहारीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक महिला के कोरोना पाॅजिटिव होने का मामला सामने आते ही आस पास क्षेत्रों में दहशत फैल गया है। जो शनिवार की सुबह से ही साफ देखने को मिला है। मुरलीगंज नगर पंचायत एवं प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गाँव के ग्रामीणों ने अपनी सड़कों को लकड़ी और बांस देकर आने जाने वालों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है।
हरेक जुबान पर बिहारीगंज कोरोना पाॅजिटिव की चर्चाएँ पूरे दिन चलता रहा। नगर पंचायत सहित दर्जनों गाँव में बाहरी व्यक्ति के सड़क जाम कर दिया है। दिग्घी, पंचगछिया, रामपुर पकिलपार, भलनी सहित अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क पर लकड़ी और बांस देकर आने जाने वालों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। कहा जाए तो इससे पहले जिले के लोगों कहीं न कहीं भयमुक्त थे। लेकिन शुक्रवार को बिहारीगंज में कोरोना ग्रसित मिलने के बाद से आस पास क्षेत्रों में दहशत व्याप्त है।