मधेपुरा : कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से दहशत, कई गांवों को किया गया सील

Spread the news

बिहारीगंज से गुलजार आलम की रिपोर्ट :

बिहारीगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज अनुमंडल में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। यहां पर इस जानलेवा बीमारी का पहला पॉजिटिव केस सामने आया है। 46 वर्षीय मरीज के पॉजिटिव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल गांव के एरिया को सील कर दिया गया है। जबकि कोरोना वायरस के एक नए मरीज मिलने के बाद प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। जिसके चलते जिन जिन गांव मे संक्रमित मरीज गयी थी, उन स्थानों को अनुमंडल प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है। वही आसपास रहने वाले लोगों को उनके घरों में ही क्वारंटाइन कर दिया गया है। जबकि दर्जनों लोगों को जिला मुख्यालय में जाँच हेतु भेजा गया है। प्रशासन द्वारा इन इलाकों में घुसने पर पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इन इलाकों में केवल खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी व्यवस्था जारी रहेगी। मालूम हो की उदाकिशुनगंज अनुमंडल के बिहारीगंज प्रखंड के मोहनपुर गंगोरा में शनिवार को कोरोना पॉजीटिव मरीज के मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। उदाकिशुनगंज प्रखंड के मधुबन पंचायत से सटे मोहनपुर गंगौरा गांव को तीन किलोमीटर में सील किये जाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध मरीज जाँच से पूर्व परिहारपुर गांव अपने रिस्तेदार मे भी जाने की खबर से उक्त गांव के लोगों मे भी दहशत देखा जा रहा है।

इस बाबत एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि मोहनपुर गंगौरा, फातमी, तरारही, मोहनपुर निष्फ ग्राम के तीन किलोमीटर इलाके को सील कर कांटोमेंट जोन बनाया गया है। बांस-बल्ली से हर सड़क और गली को बंद कर आवागमन को पूरी तरह रोक दिया जायेगा। गांव से बाहर किसी को जाने की इजाजत नहीं होगी। वहीं बाहर से आनेवाले को भी गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा। पूरे इलाके में घर-घर सर्वे का काम चलेगा।


Spread the news