दरभंगा : गोपालगंज से आये दो लोगों को किया गया हो होम क्वरटाईन

Spread the news

पंकज कुमार की रिपोर्ट : 

मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : बीती रात बाजितपुर पंचायत में आये दो लोगो को उनके परिजन के द्वारा होम क्वरटाईन सेन्टर में शिफ्ट किया गया है। दोनो को सरकार के द्वारा बनाये गये राजकीय मध्य विद्यालय होम क्वरटाईन सेन्टर में शिफ्ट कर दिया गया है।

दोनो लोगो ने बताया कि हम लोग गोपालगंज में एक ग्लेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्य करता हूँ, लाॅकडाउन के कारण वहाँ पर खान-पान की अत्यधिक दिक्कत हो रही थी। इस वजह से 14 अप्रैल को रात्रि में वहाँ से घर के लिये पैदल ही रवाना हो गये, भूखे प्यासे चलते-चलते उस जिला के अंतिम छोड़ पर सुबह पहुंचे तो वहाँ पर पुलिस कैम्प कर रही थी। पूछताछ के बाद पुलिस प्रशासन ने अनाज भड़ी ट्रक में बैठ दिया, ट्रक वाला दरभंगा से एक किलोमीटर पिछे छोड़कर चला गया। वहाँ से किसी तरह पैदल चलकर रात को सकरी 15 अप्रैल को पहुँचा तो चाचा को मोबाइल से सम्पर्क किया फिर मोटरसाइकिल पर बिठा कर सिधे होम क्वरटाईन सेन्टर में शिफ्ट कर दिया गया।


Spread the news