समस्तीपुर : चक बहाउद्दीन और बाबूपुर मस्जिदों में ठहरे तब्लीगी जमात के सभी सदस्यों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव

Sark International School
Spread the news

प्रेस विज्ञप्ति :

समस्तीपुर /बिहार : बिहार के समस्तीपुर जिले के दलसिंह सराय ब्लॉक में स्थित चक बहाउद्दीन गाँव और बाबूपुर की  मस्जिद में ठहरे हुए  तब्लीगी जमात के सभी पंद्रह सदस्यों के कोरोना का परीक्षण किया गया है और सभी लोगों की रिपोर्ट को नेगेटिव पाया गया है। 

ज्ञात हो कि 2 मार्च से, तब्लीगी जमात के 15 सदस्य चक बहाउद्दीन और बाबूपुर की मस्जिद में ठहरे हुए थे, जो लॉकडाउन के कारण अपने स्थान पर नहीं लौट सके थे।  इन सभी लोगों का संबंध हरदोई, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), अनूपपुर (मध्य प्रदेश) और दिल्ली से है । 

 चक बहाउद्दीन पंचायत के मुखिया  अदीब  कौकब  फरीदी ने मीडिया को बताया कि उनके ठहरने की सूचना उसी समय  स्थानीय पुलिस और प्रशासन को दे  दी गई थी। प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आकर उन सब की जांच की और  उन्हें स्वस्थ पाकिर मस्जिद में क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया।   सात लोग चक बहाउद्दीन की मस्जिद में और आठ लोग  बाबूपुर मस्जिद में ठहरे थे। लेकिन अचानक, शुक्रवार को, स्वास्थ्य विभाग की टीम आई और उन सब लोगों को दलसिंघ सराय ले गई तथा उन्हें दलसिंघ सराय में स्थित ए एन कॉलेज में बने कोरनटाईन केंद्र में रखा और ब्लड सैंपल जांच के लिए पटना भेजा। 

आज इन सभी लोगों की रिपोर्ट आ गई है और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है  और सब लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं । इसलिए  स्थानीय प्रशासन द्वारा सभी सदस्यों को दोनों मस्जिदों में पहुंचा दिया गया है, परंतु  एहतियात के तौर पर चौदह दिनों के लिए मस्जिद में ही रहने की सलाह दी गई है। इन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से  स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है और खुशी जाहिर की है।


Spread the news
Sark International School