मधेपुरा/बिहार : जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने जिले वासियों से अपील किया है कि अभी जो देश की स्थिति है, उसकी सुधार के लिए सभी लोग सरकार एवं जिला प्रशासन का साथ दें । सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का अवश्य पालन करें । जिला प्रशासन के द्वारा जो निर्देश दिया गया है कि सोशल डिस्टेंस बनाए रखने, अपने घर एवं आस-पास को स्वच्छ रखने तथा जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकले, उसका अवश्य पालन करें। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी कोरोनावायरस को लेकर कई अफवाहें फैलाई जा रही है ।
डींएम के अपील का वीडियो यहाँ देखें :
आपदा की घड़ी में हम लोग एक साथ इकट्ठा खड़े हों : उन्होंने कहा कि हमारे देश का एक अलग ही एक प्रतिष्ठित इतिहास रहा है। जिसमें हम लोग हमेशा से भाईचारे की तरह मिलजुल कर रहे हैं । इस आपदा की घड़ी में हम लोग को आपसी सौहार्द एवं भाईचारा की जो भावना है, उसे और ऊंचे स्तर तक पहुंचाना है, यह समाज के एकजुट होने का समय है । उन्होंने कहा कि समाज में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो मौके का फायदा उठाकर अफवाह फैला कर लोगों के बीच दरार पैदा करते हैं । ऐसे अफवाहों एवं ऐसे लोगों से हमें दूर रहना है । उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन भी अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उस पर कार्यवाही कर रही है । जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में हम लोग एक साथ इकट्ठा खड़े हों, जिससे हम लोग इस विकट परिस्थिति से उभर कर बाहर आ सकें ।
विषय की संवेदनशीलता और गंभीरता ख्याल रखें मीडियाकर्मी : वहीं अफवाह फैलाने वालों को खबरदार करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी लोग, समाज में अफवाह फैला कर, आपस में भ्रम पैदा करने लोगों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश ना करें । साथ ही उन्होंने पत्रकारों से भी इस महामारी में सरकार और जिला प्रशासन को सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि पत्रकारिता को देश का चौथा स्तंभ माना जाता है, खासकर ऐसी विकट परिस्थिति में मीडियाकर्मी की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है, ऐसे समय में विषय की जो संवेदनशीलता और गंभीरता है, जिसके मद्देनजर सरकार की तरफ से भी दिशा निर्देश जारी किया गया है, उसका पूरी जिम्मेदारी से पालन करें, किसी भी खबर को प्रकाशित करने से पहले पूरी तरह तहकीकात कर लें और सोच समझकर लिखें, ऐसा ना हो हमारी एक मिनट की जल्दबाजी दर्दनाक हालात पैदा कर दे ।