मधेपुरा : 30 अप्रैल तक डाक जीवन बीमा किस्त कर सकते हैं जमा, डाक घरों नहीं लगाएँ भीड़

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार :  अधीक्षक प्रमंडल सहरसा दिलीप कुमार दास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि डाक जीवन बीमा की किस्त जमा करने की तारीख 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल तक विलंब शुल्क नहीं लगेगा।  साथ ही 30 अप्रैल तक बीमा किस्त जमा करने वालों को आयकर में छूट मिलेगा। जल्दी में बीमा किस्त जमा करने के लिए डाकघरों में भीड़ ना लगाने की लोगों से अपील की है।  साथ ही एसएस एआरडी पीपीएफ एनएससी टैक्स सेविंग अल्प बचत मैं पैसा जमा करने की तारीख 30 जून तक बढ़ा दी गई है।

उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है वो 31 मार्च ही होगा। लेकिन सारी सुविधाएं 30 जून तक उपलब्ध कराई जाएगी। प्रत्येक डाक मंडल एवं उप मंडल की शिकायत निवारण प्रकोष्ठ और हेल्पलाइन नंबर की स्थापना की गई है। विशेष तौर पर को कोविड -19 के लिए प्रत्येक डाक मंडल उप मंडल में आवश्यक सेवाएं लोगों तक पहुंचाने में किसी तरह की समस्या उत्पन्न ना हो। इतना ही नहीं इच्छुक व्यक्ति भारतीय डाक अपने डाकघरों में पीएम केयर्स में पैसा जमा करने के लिए डाकघर जा सकते हैं।


Spread the news
Sark International School