नालंदा/बिहार : जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार ने बुधवार को सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक किया गया। जिसमें विशेष तौर पर रामनवमी, शबे बारात और अन्य त्योहारों के अवसर पर घरों से बाहर किसी भी तरह की कोई भी सामूहिक जलसा व जुलूस का कार्यक्रम पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इसका सख्ती से अनुपालन कराने का निदेश सभी पदाधिकारियों को दिया गया है।
इस निर्देश का उलंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है और कहा गया है कि विगत 4 दिनों में राज्य के बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों को पंचायत स्तर और प्रखंड स्तर पर क्वारंटाइन केंद्रों पर रखा गया है। इन लोगों को कड़ी निगरानी में रखा गया है और 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रखने का सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है इन लोगों के लिए आपदा प्रबंधन के मानक के अनुरूप भोजन कराने का निदेश दिया गया आर दूसरे राज्यों व विदेश से आए हुए व्यक्ति पर विशेष निगरानी रखने की बात कही गई है।
इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार, उप विकास आयुक्त राकेश कुमार, नगर आयुक्त अंशु अग्रवाल, सिविल सर्जन डॉक्टर राम सिंह, निदेशक डी आर डी ए विभिन्न जिला स्तरीय कोषांगों के प्रभारी तथा वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से जुड़े हुए थे।