नालंदा : जिला प्रशासन ने आइसोलेशन केंद्र का किया निरीक्षण, सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान रखने का दिया निर्देश  

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिला प्रशासन नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर पूरी तरह सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों और पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रही हैं।

जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार ने सोमवार को नालंदा इंजीनियरिंग कॉलेज चंडी में बनाए गए आइसोलेशन केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। इस आइसोलेशन केंद्र में नगरनौसा प्रखंड के निवासी के पटना में COVID-19 पॉजिटिव पाए गए मामले में चिन्हित किए गए संपर्क वाले व्यक्तियों को आइसोलेशन में रखा गया है। यहाँ रह रहे सभी व्यक्ति सामान्य स्थिति में हैं। जिला पदाधिकारी ने आइसोलेशन में रह रहे लोगों के साथ बातचीत की। उन्होंने सभी लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आइसोलेशन एवं सोशल डिस्टेंसिंग यानी हर व्यक्ति दूरी बनाकर रहने संबंधी के महत्व के बारे में बारीकी से समझाया तथा इसका अनुपालन करने का अनुरोध किया।

इसके बाद जिला पदाधिकारी नगरनौसा गए। वहां उन्होंने लोगों के स्क्रीनिंग की स्थिति के बारे में एमओआईसी से जानकारी प्राप्त की। जिला प्रशासन ने स्थानीय फल विक्रेताओं से भी बातचीत की तथा सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में विस्तार से बताया तथा इसका गंभीरता से अनुपालन करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह जिला पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार जिला सिविल सर्जन डॉक्टर राम सिंह ने नगरनौसा फल बाजार का भी निरीक्षण किया और फल दुकानदारों से अनुरोध किया कि बेचते समय हर व्यक्ति एक दूसरे से दूरी बनाए रखें,  उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करें। अवसर पर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे। 


Spread the news
Sark International School