मधेपुरा/बिहार : बिहार में लॉक डाउन के तीसरे दिन शहर में पुलिस प्रशासन की सख्ती का असर दिखा, लोग घरों से कम निकल रहे थे । जिन्हें आवश्यक कार्य है वही सड़क पर निकल रहे हैं एवं उनसे भी सख्ती से पूछताछ की जा रही थी ।
देखें वीडियो :
मालूम हो कि केंद्र सरकार द्वारा 14 अप्रेल तक देश को लॉक डाउन कर दिया गया है । लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं, साथ ही लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की गुजारिश की जा रही थी । लॉकडाउन के पहले दिन सोमवार को पुलिस के सख्त हिदायत के बाबजुद सड़कों पर निकल कर आ रहे थे । इसके बाद पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए मंगलवार से ही वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया, जिसमें लगभग सैकड़ों मोटरसाइकिल चालकों एवं कार चालकों का चालान काटा गया ।
एक जगह पर भीड़ इकट्ठा न करने की हिदायत : शहर के पूर्णिया गोला कर्पूरी चौक, कॉलेज चौक, थाना चौक एवं अन्य जगहों पर पुलिस की कड़ी निगरानी के साथ तैनात थी । लोगों से घर से बाहर निकलने का कारण पूछा जा रहा था । दवाई एवं खाद्य सामग्री के अलावे किसी कारण से घर से निकलना पूरी तरह प्रतिबंधित है । गौरतलब है रविवार को बंदी के एलान के बाद सोमवार को काफी लोग घर से बाहर निकलते हुए देखे गए, जबकि सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार सिर्फ सरकारी जरूरी कार्यों के लिए बाहर निकलने की अनुमति थी, साथ ही एक जगह पर भीड़ इकट्ठा न करने की हिदायत दी गई थी । लोगों को उसका पालन ना करता देख मंगलवार को पुलिस पूरी सख्ती के साथ लोगों से निपटे नजर आयी । इससे सोमवार के मुकाबले मंगलवार एवं बुधवार को लोगों के चहल पहल कमी देखी गई ।
आदेश का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई : डीएम समेत अन्य अधिकारी जनता से सहयोग मांग रहे हैं । अधिकारी बार-बार सड़कों पर घर से ना निकलने की अपील कर रहे हैं । कुछ लोग अनावश्यक भी घरों से बाहर निकल रहे है । ऐसे लोगों को घर पर रहने के लिए समझाया जा रहा है । बैरिकेडिंग पर पुलिस कर्मी उनको जाने की अनुमति दे रहे हैं, जिनको सरकार ने जरूरी कार्यों में छूट दी है । परंतु फिर भी लोग समझदारी नहीं दिखा रहे है । ऐसे में अब पुलिस कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है । इस बाबत अधिकारियों ने कहा बेवजह घर से निकलने वालों को बार-बार हिदायत दी जा रही है । इसके बावजूद बेवजह घर से निकलने वाले लोग अगर सतर्क नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ सुसंगत धारा में कार्रवाई की जाएगी ।